बीबीएयू लखनऊ में हंगामा, एबीवीपी पर दिशा के छात्रों पर हमले का आरोप

लखनऊ। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ में आज बुधवार 17 सितंबर को भारी हंगामा रहा। आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कैंपस में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहा, जिसका दिशा छात्र संगठन ने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद बौखला कर एबीवीपी से जुड़े सदस्यों ने दिशा के सदस्यों पर हमला बोल दिया। जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।
दिशा छात्र संगठन का कहना है कि एक राजकीय सेक्युलर शिक्षा संस्थान में इस तरह के धार्मिक आयोजन का कोई स्थान नहीं है। वह इसी सिद्धांत को लेकर विश्वकर्मा पूजा का विरोध कर रहे थे, लेकिन एबीवीपी ने दिशा के सदस्य छात्रों के अलावा बापसा के भी एक छात्र पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। जिसमें दिशा से जुड़े छात्र मृत्युंजय और रितेश को गम्भीर चोटें आयी हैं। इस हमले में और भी कई छात्रों को चोटें आयी हैं।
दिशा का कहना है कि यह सब कुछ विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों के सामने हुआ, इससे पता चलता है कि बीबीएयू विश्वविद्यालय में एबीवीपी के बाहरी गुंडों को कुछ भी करने की आज़ादी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दे रखी है।
दिशा का आरोप है कि इससे पहले भी एबीवीपी के भूतपूर्व सदस्य और अभी बीबीएयू में एक अध्यापक बने हुए व्यक्ति ने भी दिशा के एक छात्र से हाथापाई की थी जिसके बाद छात्रों के आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को एक जांच कमेटी बनानी पड़ी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन और एबीवीपी इसके कारण दबाव में थे। यह हमला भी उसी कड़ी में देखा जाना चाहिए।
इस हमले के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव किया और एबीवीपी पर कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक यह घेराव जारी था। इस बीच चोटिल छात्रों की प्राथमिक चिकित्सा व मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। दिशा का कहना है कि वह इस हमले के लिए एबीवीपी के हमलवारों पर नामज़द प्राथमिकी भी दर्ज़ कराएगा। दिशा ने सभी इंसाफ़पसंद और तरक़्क़ीपसंद छात्रों, युवाओं व नागरिकों से समर्थन की अपील की है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।