नए-नए कानून बनाने वालों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं!

वर्ष का पहला रविवार है। साप्ताहिक कॉलम लिखने वालों के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं देने का अवसर। मेरी ओर से सारे मित्रों को, पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं। कानून बनाने वालों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं। अभी आये नूतन वर्ष में भी वे नित नये कानून बनायें और जनता को तंग करें।
जबसे वर्तमान सरकार आई है हम व्यंग्य लेखकों की बन आई है। पहले विषय ढूंढे नहीं मिलते थे, अब विषयों की कमी ही नहीं है। पहले की सरकारें कुछ करती ही नहीं थीं। व्यंग्यकार ऋतुओं पर, नदी-नालों पर और पता नहीं जाने किन किन विषयों पर व्यंग्य लिखा करते थे। पर अब धीरे धीरे सरकार ऐसे काम करने लगी है कि हम व्यंग्य लिखने वालों के लिए विषयों का कोई टोटा ही नहीं है। उम्मीद है, विषयों के मामले में, नया साल पिछले साल की तरह से ही नहीं, अपितु उससे भी अधिक उर्वरक रहेगा।
व्यंग्य लिखने के लिए जैसा माहौल चाहिए, वर्तमान समय उसके पूरी तरह अनूकूल है। आप व्यंग्य लिखें और आपको गालियां मिलें, उससे अधिक मेहनताना हो ही नहीं सकता है। आजकल ऐसा ही माहौल है। लेखकों को गाली ही नहीं जेल भी मिल सकती है। गाली बंद कराना तो सरकार चाहेगी भी नहीं, आखिर उसे अपने समर्थकों का भी ध्यान रखना है। इस नये वर्ष में सरकार बस लेखकों को, कलाकारों को और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से बचाने की नीयत दिखा दे, यही बहुत है।
केवल हम व्यंग्यकारों के लिए ही नहीं, पिछले वर्ष का उत्तरार्ध धरना प्रदर्शनों के लिए भी बहुत ही विशेष रहा। विशेष रूप से छात्रों के धरना प्रदर्शन के लिए। पहले तो छात्रों ने बढ़ती फीस के विरोध में आंदोलन किया और फिर सरकार ने सीएए और एनआरसी का विषय आंदोलनकारियों को दे दिया। पिछले वर्ष में सरकार के पास सिर्फ छह सात महीने थे, आंदोलनकारियों को विषय देने के लिए। मेरी सरकार से सविनय प्रार्थना है कि इस बार पूरा साल है सरकार के पास, वह इस तरह के विधेयक और कानून लाती रहे जिनसे आंदोलनकारियों को पूरे वर्ष आंदोलन चलाने का सुअवसर मिले। सरकार की अतीव कृपा होगी।
पिछले साल प्याज की कीमतें बेइंतेहा बढ़ीं। कुछ शहरों में तो कीमतें दो सौ रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचीं। प्याज की कीमतें तो, अपनी पार्टी के खर्चे पूरे करने के लिए, सारी सरकारें बढ़ाती हैं। पर बीते साल सभी सब्जियों की कीमतें भी बढ़ीं। भाजपा सरकार से गुजारिश है कि वह अपनी पार्टी के खर्चे नये वर्ष में कुछ कुछ कम कर दे जिससे हमें नये साल में भी सारी सब्जियों की बढ़ी कीमत न देनी पड़े। अगर ऐसा हो पाये तो नववर्ष में हमारी कठिनाई सिर्फ प्याज़ की बढ़ी कीमत देने तक ही सीमित रहेगी, बाकी सब्जियों की कीमत जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।
पिछला वर्ष प्रधानमंत्री जी द्वारा अक्षय कुमार को दिये गए साक्षात्कार के लिए भी याद किया जायेगा। और वह साक्षात्कार याद रखा जायेगा अक्षय कुमार द्वारा पत्रकार की भूमिका को बडी़ अच्छी तरह अंजाम देने के लिए। जो स्क्रिप्ट उन्हें दी गई थी, उन्होंने उसे बखूबी निभाया। इसके अलावा उनके द्वारा प्रधानमंत्री जी से पूछा गया प्रश्न कि आप आम कैसे खाते हैं भी याद किया जायेगा।
यह प्रश्न बाबा रामदेव से पूछा जाता तो अधिक अच्छा रहता। प्रधानमंत्री जी तो आम भी, बाकी सभी खाद्य पदार्थों की तरह से ही, मुख से ही खाते हैं। हो सकता है बाबा रामदेव मुख के अतिरिक्त नाक से या कहीं और से भी खा सकते हों। कुल मिलाकर यह साक्षात्कार मनोरंजक रहा। आशा है नव वर्ष में भी हम प्रधानमंत्री जी के मनोरंजक साक्षात्कार देख सकेंगे।
वैसे तो गतवर्ष हुई बहुत सारी बातें ऐसी हैं, जो व्यंग्य का विषय बनी। पर उनमें प्रधानमंत्री जी द्वारा बार बार झूठ बोलना खास रहा। विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री जी को शायद स्वयं भी यह पता नहीं होता है कि वे झूठ बोल रहे हैं। वे बस लय में आकर झूठ पर झूठ बोलते जाते हैं। वैसे तो झूठ पकडऩे वाली मशीनें पहले से ही मौजूद हैं पर उनके उपयोग के लिए अदालत से आदेश लेना पड़ता है। अब यदि नये वर्ष में कोई वैज्ञानिक झूठ पकडऩे की ऐसी मशीन का आविष्कार कर सके जो माइक पर लगा दी जाये और झूठ बोलते ही बीप करने लगे तो मोदी जी को झूठ बोलने की लत से छुटकारा मिल सकेगा और देश का बहुत ही भला होगा।
बातें तो बहुत सी हैं। बातों का पिटारा तो कभी समाप्त हो ही नहीं सकता है। इस विश्वास के साथ कि वर्तमान सरकार व्यंग्य लिखने के लिए विषयों की कमी कभी भी होने नहीं देगी और आप हर रविवार 'तिरछी नजर' कॉलम पढ़ते रहेंगे, आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। सरकार इसी तरह से नये वर्ष में भी नित नए कानून बना सबको परेशान करती रहे और हम सब परेशान हो कर भी खुश रहें, यही कामना है। भले ही चाहे कुछ भी होता रहे, नववर्ष आप सबके जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आये।
(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।