रुक नहीं रही राम के नाम पर हिंसा, इमाम से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में एक इमाम के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए बाध्य करने के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जमीयत ने घटना के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया।
उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी में विफल रहने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
इमाम इमलाक-उर-रहमान की दाढ़ी कथित रूप से खींचने और उन्हें जबरन ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर करने के सिलसिले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इमाम शनिवार को बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में 12 युवकों ने उन्हें रोका, उनके साथ मारपीट की और उनकी दाढ़ी खींची।
पुलिस ने बताया कि इमाम के चीखने पर गांव के दो लोगों ने उन्हें बचाया।
आपको बता दें कि इन दिनों देश के साथ उत्तर प्रदेश में ‘जय श्रीराम’ को लेकर आतंक फैलाने और मारपीट करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी बीते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ‘जय श्री राम’ न बोलने पर मदरसे के छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया था। यहां मदरसा दारुल उलूम फ़ैज़-ए-आम के छात्र जीआईसी के मैदान पर क्रिकेट मैच खेलने गये थे। इन छात्रों का आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने उन्हें बल्ले से पीट दिया और उनपर पथराव भी किया। घायल छात्रों का कहना था कि हमला करने वाले लोगों ने पहले तो उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया, फिर उनकी पिटाई कर दी। छात्रों के मुताबिक उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए और उनकी साइकिल तोड़ दी गई।
इसे पढ़ें : उन्नाव में ‘जय श्री राम’ न बोलने पर मदरसे के छात्रों की पिटाई
यही नहीं इससे पहले भी लगातार ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। झारखंड का तबरेज़ हत्याकांड को पूरे देश में सुर्खी बना। और उसके इंसाफ की मांग को लेकर तो आज भी जगह-जगह आवाज़ें उठ रही हैं।
(भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।