Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली में मिन्टो रोड की पुरानी तस्वीर शेयर की गयी, लोगों ने जलभराव की मौजूदा स्थिति बताया

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च हमें 2020 की रिपोर्ट्स तक ले जाता है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में 24 जुलाई, 2020 को छपी रिपोर्ट में ये तस्वीर है. इसे मिन्टो ब्रिज अंडरपास का बताया गया है.
दिल्ली में मिन्टो रोड की पुरानी तस्वीर शेयर की गयी, लोगों ने जलभराव की मौजूदा स्थिति बताया

13 जुलाई को एक ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ये दिल्ली के मिन्टो ब्रिज की तस्वीर है जहां DTC बस को पूरी तरह से पानी में डूबे हुए देखा जा सकता है. छतीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, “अब “दिल्ली” ही “गोवा” बना दी है संघ के छोटे रिचार्ज ने.”

BJP नेता वरुण पुरी ने ये तस्वीर शेयर की और कहा, “दिल्ली के मालिक #AdManKejriwal द्वारा फ़्री अंडरवाटर बस की सुविधा”. (आर्काइव लिंक)

पूर्व डिप्लोमेट केसी सिंह ने ऐसे ही एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा हर साल देखने को मिलता है. (आर्काइव लिंक)

कई लोगों ने ये तस्वीर शेयर करते हुए दिल्ली में मानसून आने की बात की और केजरीवाल सरकार का मज़ाक उड़ाया.

Famous Minto bridge in Delhi.

Rain is under Inderdev Bhagwan and Bridge Construction is under PM Modi. Central govt is NOT helping us ~ Kejriwal pic.twitter.com/YhsD68bMap

— Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) July 13, 2021

भारतीय जनता युवा मोर्चा की सदस्य वैशाली पोद्दार ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में अब मानसून की अधिकारिक घोषणा हो गयी है. हालांकि उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है. फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीर शेयर की गयी है.

image

image

फ़ैक्ट-चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च हमें 2020 की रिपोर्ट्स तक ले जाता है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में 24 जुलाई, 2020 को छपी रिपोर्ट में ये तस्वीर है. इसे मिन्टो ब्रिज अंडरपास का बताया गया है.

image

जुलाई 2020 में अलग-अलग ऐंगल से ली गयी ऐसी कई तस्वीरें मीडिया ने छापी थीं. और मिन्टो रोड के ऐसे वीडियोज़ भी शेयर हुए थे जिसमें वायरल तस्वीर जैसे ही दृश्य दिख रहे हैं.

हालांकि, इस साल अभी तक मिन्टो रोड के आस-पास पानी का जमाव देखने को नहीं मिला है. बारिश के वक़्त सोशल मीडिया पर मिन्टो ब्रिज के बारे में हमेशा बात होती ही होती है. 13 जुलाई 2021 को ANI ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है और मिन्टो रोड पर ट्रैफ़िक की स्थिति सामान्य है.

ट्विटर पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने 14 जुलाई को मिन्टो ब्रिज का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि सुबह से भारी बारिश के बावजूद वहां वाटर लॉगिंग नहीं हुई है.

आज तक ने भी 14 जुलाई की दोपहर एक वीडियो रिपोर्ट की जिसमें मिन्टो ब्रिज को जलभराव से मुक्त बताया गया है.

यानी, साल भर पुरानी तस्वीर दिल्ली में मिन्टो रोड की हालिया स्थिति बताकर शेयर की जा रही है.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest