नागरनार स्टील प्लांट के निजीकरण से बस्तर होगा और संवेदनशील

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) का बस्तर के नागरनार के ग्रीनफ़ील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के निर्माण का कार्य और उसके निजीकरण की प्रक्रिया एक-साथ चल रही हैI एनएमडीसी ने लगभग 2,000 एकड़ ज़मीन का अधिकृत की, यह ज़मीन ज़्यादातर आदिवासियों से ली गयी, और 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमपीटीए) की क्षमता वाले स्टील प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कियाI जिन लोगों की ज़मीनों का अधिकरण इस प्लांट के लिए किया गया था उनके परिवार के सदस्यों को मुआवज़े के रूप में सरकारी नौकरी देने का वायदा किया गया थाI लेकिन अब इस प्लांट में निजी पूँजी के शामिल होने से इस क्षेत्र में तनाव होने की संभावना है क्योंकि इस इलाके में माओवादियों की मौजूदगी है और यह मूलतः हथियारबंद संघर्ष से जूझ रहा हैI
स्टील मंत्रालय की 2017-18 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसम्बर 2017 तक प्लांट में 90.59 प्रतिशत सिविल कार्य, 79.01 प्रतिशत ढाँचा खड़ा करने का काम, 60.36 प्रतिशत उपकरण खड़े करने का काम पूरा हो चुका थाI साथ ही साथ, एनडीएमसी नागरनार के पेलेट प्लांट और बचेली के अयस्क बनाने वाले प्लांट को जोड़ने वाली एक पाइपलाइन भी बना रहा हैI
निजीकरण
दिसम्बर 2016 में नीति आयोग ने नागरनार स्टील प्लांट सहित कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र निकायों में योजनाबद्ध तरीके से विनिवेश करने की सिफ़ारिश कीI केंद्र सरकार और उसकी कैबिनेट कमेटी ने तुरंत ही यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और एनडीएमसी को ‘सैद्धांतिक’ अनुमति दे दी कि वह इस स्टील प्लांट में 51 प्रतिशत इक्विटी निजी संस्थाओं को दे सकता हैI हालांकि एनडीएमसी केंद्र के निर्देशों का ही पालन कर रहा है, लेकिन 2013 की एक रिपोर्ट के अनुसार एनडीएमसी लाभ कमाने के लिए अपने आधे शेयर एक विदेशी कंपनी को देकर उसके साथ साझेदारी करना चाहता थाI
यह कहा जा रहा कि निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने प्लांट के योजनाबद्ध विनिवेश के लिए परियोजना तैयार की है, फिर भी एनडीएमसी ने इस सम्बन्ध में लेन-देन, क़ानूनी और संपत्ति मूल्यांकन के लिए सलाहकारों को नियुक्त किया हैI
निजीकरण की ओर इस स्पष्ट कदम के बावजूद मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्त्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने विरोध के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की हैI खबर है कि मार्च के महीने में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा हैI ऐसा भी शायद राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनज़र किया गया हैI
विरोध
पिछले साल, जब योजनाबद्ध विनिवेश की खबर सामने आई तो बस्तर के ग्रामीण लोगों ने कई विरोध प्रदर्शन कियेI उनका मुख्य तर्क यह था कि उन्होंने अपनी ज़मीने इस उम्मीद में दी थीं कि इससे स्थानीय आदिवासी लोगों को सरकारी नौकरी मिल सकेगी और अब निजी पूँजी के प्रवेश से अंततः यही होगा कि नौकरियाँ ख़त्म होंगीं और प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होगाI
एनएमडीदी के दो मज़दूर संगठनों, स्टील श्रमिक यूनियन (एसएसयू) और संयुक्त मज़दूर संगठन, ने निजीकरण के विरोध में दस महीने लम्बा कार्यक्रम चलाया और नागरनार स्टील प्लांट के अधिकारीयों द्वारा उनकी माँगों पर विचार करने के आश्वासन के बाद ही अपना विरोध वापस कियाI दूसरी तरफ, बस्तर में सीआरपीएफ़ और माओवादियों के बीच गोलीबारी की घटनाएँ देखि जा रही हैंI
नागरनार स्टील प्लांट पूरा होने की स्थिति में इसीलिए पहुँच पाया क्योंकि यह एक सरकारी प्रोजेक्ट थाI लेकिन केंद्र सरकार के इस निजीकरण के निर्णय से पहले से ही संवेदनशील इस क्षेत्र में हालात और बिगड़ सकने की संभावना हैI
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।