कुशीनगर घटना में मरने वाले दो बच्चों के परिवारों वालों को दिये गए उनके उधडे हुए शरीर
पूरे देश को तब धक्का लगा जब 13 स्कूली बच्चों से भरी एक वैन एक यात्री रेल से टकराई और 13 बच्चों की इस घटना में मौत हो गयी I ये घटना उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में 26 अप्रैल की सुबह गौरी श्रीराम और दुदही स्टेशन के बीच हुई , लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसपर खामोश रहा I इंसानियत को शर्मसार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दो भाइयों 8 साल के कामरान और 10 साल के फरहान के घर वालों को पोस्टमोर्टम के बाद उनकी उधडी हुई लाशें ही दे दीं I ये तब पता चला जब उनके शरीर दफनाये जाने से पहले उनके शरीर को धोया जाना था I इस घटना के बाद से उनके घर वाले सदमें में हैं I न्यूज़क्लिक के पास इस घटना का विडियो है , देखिये ये रिपोर्ट I
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
