कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल

उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 50 से ज़्यादा यात्रियों को मामूली चोटें पहुंची।
प्रयागराज (इलाहाबाद) से नई दिल्ली जा रही ट्रेन के डिब्बे देर रात एक बजे के आसपास कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा औद्योगिक क्षेत्र के आसपास पटरी से उतर गए। डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी की मौत की कोई सूचना नहीं है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ। रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1 से बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया।
घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाने के लिए दुर्घटना स्थल पर करीब 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 45 सदस्यीय दल भी घटनास्थल पर पहुंचे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि मामूली रूप से घायल 12 यात्रियों का हैलट में इलाज चल रहा है। वहीं 52 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
यात्रियों ने कहा कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी जिसके बाद वे अपनी सीटों से उछल गए।
भारतीय रेलवे की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने मीडिया को बताया कि चिकित्सा उपकरण के साथ एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई।
कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा, "बचाव अभियान तेज़ी से चलाया गया। कानपुर के एडीजी प्रेम प्रकाश ने 'भाषा' को बताया कि जो यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे थे उन्हें बस और ट्रेन के जरिये कानपुर रेलवे स्टेशल लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने न्यूज़ एजेंसी 'भाषा' को बताया कि 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे।
रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं: 1072, 9454403738, 9454401463, 9454401075, 9454400384 और 0512-23333111/112/113
दुर्घटना के कारण अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और पांच अन्य को दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-कानपुर मार्ग के माध्यम से डायवर्ट कर रवाना किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक की मरम्मत का काम शनिवार शाम चार बजे तक पूरा हो जाएगा।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।