यूके के न्यायाधीश ने असांजे को ज़मानत देने से इनकार किया

बुधवार 6 जनवरी को जमानत की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश वेनेसा बैरेस्टर ने असांजे की कानूनी टीम द्वारा दायर जमानत अनुरोध को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उनके पास फरार होने का मौका है। असांजे लंदन के बाहरी इलाके में स्थित अधिक सुरक्षित बेलमर्श जेल में रहेंगे।
न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि असांजे के पास भूमिगत होने में मदद करने के लिए "विशाल समर्थन नेटवर्क" है और यहां तक कि विपक्ष के दावों को भी स्वीकार कर लिया है कि विकिलिक्स टीम ने उनको रूस भागने की व्यवस्था कर ली है। फैसले में कहा गया कि "यह मानने के पर्याप्त आधार हैं कि यदि असांजे को आज रिहा किया जाता है तो वह अदालत में आत्मसमर्पण करने और अपील की कार्यवाही का सामना करने में विफल होंगे।"
अमेरिका में आत्महत्या के जोखिम और अमेरिका में जेल की "गंभीर प्रतिबंधात्मक" स्थिति के आधार पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा असांजे के प्रत्यर्पण अनुरोध को अस्वीकार करने का फैसला सुनाने के दो दिन बाद ही बैरेस्टर का ये फैसला आया।
बैरेस्टर द्वारा दिया गया जमानत का फैसला उनके पिछले रुख के बावजूद आया है जिसमें कहा गया था कि "लंबे समय तक" हिरासत उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता रहेगा जिसे कई चिकित्सकों ने कहा है। प्रत्यर्पण को खारिज करते हुए अपने फैसले में बैरेस्टर ने यह भी कहा था कि असांजे ने बेलमार्ष के अंदर निगरानी और अलगाव से बचने के लिए "अपने आत्मघाती विचारों को छिपाने के लिए" एक रणनीति अपनाई है।
अभियोजन पक्ष ने कहा है कि वह सोमवार 11 जनवरी को न्यायाधीश के फैसले के खिलाफ अपील करेगा जो असांजे के मामले में "किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के कारण अन्यायपूर्ण या दमनकारी" होने के प्रत्यर्पण के मानदंडों को विवादित बनाता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।