गुजरात: सीवर की सफाई के दौरान हुई मौत मामले में होटल मालिक गिरफ्तार

पिछले हफ्ते सीवर की सफाई के दौरान सात लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने वड़ोदरा के एक होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिले में दाभोई तहसील के फरतीकुई गांव के एक होटल में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मी सहित सात लोग मारे गए थे। मृतकों में होटल के तीन कर्मचारी भी शामिल थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल मालिक हसन अब्बास बोरनीया और उनके भाई एवं प्रबंधक इमदाद बोरनीया को मंगलवार को शहर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया।
इस बीच, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर होटल मालिक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।
क्या था पूरा मामला ?
गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की शनिवार को मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि वड़ोदरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित दर्शन होटल में यह हादसा आधी रात के करीब हुआ था। हादसे में मारे जाने वालो में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं। जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा था की , ‘‘सफाईकर्मियों को मेनहोल साफ करने के लिए बुलाया गया था। जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए. सभी की दम घुटने से मौत हो गई।''.
(भाषा इनपुट के साथ )
इसे भी पढ़ें: वड़ोदरा : होटल में सीवर साफ करने के दौरान 4 सफाईकर्मियों समेत 7 की मौत
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।