Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी का रण, चौथा चरण: 9 ज़िले—59 सीट, शाम 5 बजे तक 57.45 फ़ीसद मतदान, अंतिम आंकड़ों का इंतज़ार

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हुए मतदान में कुछ ख़ास उत्साह नज़र नहीं आया। ख़ासतौर पर लखनऊ में तो बहुत अच्छा मतदान नहीं कहा जा सकता। शाम पांच बजे तक सभी सीटों पर औसतन 57.45 फ़ीसद मतदान हुआ। इसमें पीलीभीत और खीरी में सबसे ज़्यादा और हरदोई, उन्नाव और लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ।

Live blog

चौथा चरण: 9 ज़िले, 59 सीटें

पीलीभीत ज़िला- पीलीभीतबरखेड़ापूरनपुर (एससी)बीसलपुर।

लखीमपुर खीरी ज़िला- पलियानिघासनगोला गोकर्णनाथश्रीनगर (एससी)धौरहरालखीमपुरकसता (एससी)मोहम्मदी।

सीतापुर ज़िला- महोलीसीतापुरहरगांव (एससी)लहरपुरबिसवांसेवतामहमूदाबादसिधौली (एससी)मिश्रिख (एससी)।

हरदोई ज़िला- सवायजपुरशाहबादहरदोईगोपामऊ (एससी)सान्डी (एससी)बिलग्राम-मल्लांवानबालमऊ (एससी)संडीला।

लखनऊ ज़िला- मलिहाबाद (एससी)बख्शी का तालाबसरोजिनी नगरलखनऊ पश्चिमलखनऊ उत्तरलखनऊ पूर्वलखनऊ सेंट्रललखनऊ छावनीमोहनलालगंज (एससी)।

उन्नाव ज़िला- बांगरमऊसफीपुर (एससी)मोहान (एससी)उन्नावभगवंतनगरपुरवा

रायबरेली ज़िला- बछरावां (एससी)हरचंदपुररायबरेलीसरेनीऊंचाहारसलोन।

फतेहपुर ज़िला- जहानाबादबिन्दकीफतेहपुरआयहशाहहुसैनगंजखागा (एससी)।

बांदा ज़िला- तिन्दवारीबबेरूनरैनी (एससी)बांदा।

क्या पिछला रिकॉर्ड दोहरा पाएगी भाजपा?

2017 के चुनावों में भाजपा को 97 सीटें मिली थीं, 2012 में बीजेपी को इसी क्षेत्र में 10 सीटें मिली थीं। मतलब 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 87 सीटें ज्यादा जीतीं। वहीं समाजवादी पार्टी को 2012 के तुलना में 2017 में घाटा हुआ। 2012 में समाजवादी पार्टी को 90 सीटें मिली थींजो 2017 में घटकर 12 रह गईं। यूपी चुनाव में बीएसपी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि अवध क्षेत्र में वो 10 से 12 सीटों पर दखल रखती है। 2012 में बीएसपी को यहां 10 सीटें मिलीं जो 2017 में घटकर 6 रह गईं लेकिन उसका दखल बना रहा।

केंद्र सरकार के मंत्रियों की साख दांव पर

चौथे चरण की 59 सीटों पर 600 से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि उम्मीदवारों के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है। क्योंकि चौथे चरण में जिन 9 ज़िलों में वोट डाल जाएंगे उसमें मोदी सरकार के चार मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं। पहला नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह है.... जो लखनऊ से सांसद हैं। दूसरा नाम स्मृति ईरानी है... जो अमेठी सांसद हैं। तीसरा नाम कौशल किशोर का है... जो मोहनलाल गंज लोकसभा से सांसद हैं। वहीं चौथा नाम अजय मिश्र टेनी का है... जो सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री है साथ ही लखीमपुर से सांसद भी हैं।

क्या हैं चौथे चरण के मुद्दे

चौथे चरण की 60 सीटों में लखीमपुर खीरी भी शामिल हैं, जो पिछले दिनों लखीमपुर हिंसा के लिए चर्चा का विषय बना रहा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा और हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्र पर कई किसानों को कुचलकर हत्या करने का आरोप लगा और उसे जेल भेजा गया। हालांकि पिछले दिनों आरोपी आशीष मिश्रा को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया जिसके बाद से ही राजनीतिक पारा बेहद गर्म है। वहीं दूसरी ओर आरोपी की रिहाई के खिलाफ पीड़ित किसानों के परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इसके अलावा लगातार मांग के बाद भी आरोपी के पिता अजय मिश्र टेनी अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। यानी अगर लखीमपुर और आसपास के क्षेत्रों को विपक्ष की बात समझ में आ गई तो भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

जातीय समीकरण: अनुसूचित जाति का वोट अहम

चौथे चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा हैवहां आबादी के लिहाज से अनुसूचित जाति (एससी) वोट काफी अहम माना जा रहा है, अवध क्षेत्र की बात करें तो सीतापुर में सबसे ज्यादा 32 फीसदी एससी मतदाता हैं। वहीं हरदोईउन्नावरायबरेली में 30 फीसदी के करीब वोटर हैं। लखनऊ में सबसे कम 21 फीसदी एससी मतदाता हैं। यानी चौथे चरण में अवध के आधे से ज्यादा जिलों में अनुसूचित जाति आबादी 30 फीसदी से ज्यादा है।

गोवंश चर जाएगा भाजपा का वोट बैंक?

लखीमपुर खीरी के अलावा चौथे चरण की 60 में 50 सीटों पर सांड के कहर का असर देखने को मिल रहा है। ऐसा योगी सरकार में मिले गोवंश को संरक्षण में इनकी तादाद बढ़ने से हुआ है। गोवंशों द्वारा खेतों की बर्बादी और लोगों की जा रही जान का मुद्दा भांपते हुए सपा और कांग्रेस ने हमले में मरने वालों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। वैसे तो गोवंशों से किसान साल 2017 के बाद से ही परेशान हैं लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव की सभाओं में भी इसका खूब असर देखने को मिला

 

करहल के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान

निर्वाचन आयोग ने 20 फरवरी को तीसरे चरण के तहत मैनपुरी जिले के करहल विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल सं.-266 (प्राथमिक विद्यालय, जसवंतपुर) में किसी अनाधिकृत व्यक्ति के वोटिंग कम्पार्टमेंट के निकट पाये जाने के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी की आख्या के आधार पर पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये हैं। पुनर्मतदान बुधवार को ही हो रहा। सम्बन्धित मतदेय स्थल की पोलिंग पार्टी के सदस्यों एवं अन्य सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही द्वारा की जा रही है।

करहल सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक 9 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत आज सुबह शुरुआती दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फ़ीसद मतदान हुआ है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

 

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर ज़िलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

राष्ट्रीय किसान मंच ने किया विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन का ऐलान

लखनऊ (भाषा): किसानों के संगठन 'राष्ट्रीय किसान मंच' ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने की घोषणा की है।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा कि उनके संगठन ने सपा को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है।

उन्होंने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘इस वक्त उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और दुख की बात है कि सत्तारूढ़ भाजपा किसानों के कल्याण के लिए कोई बात ना करके समाज में वैमनस्य फैलाने वाली बातें कर रही है। भाजपा लोगों के बीच में धार्मिक उन्माद पैदा कर दोबारा सत्ता हासिल करने की फिराक में है।’’

दीक्षित ने आरोप लगाया कि ‘‘भाजपा ईस्ट इंडिया कम्पनीकी तरह ही बर्ताव कर रही है और 'बांटो और राज करो' की नीति पर चल रही है।’’

उन्होंने बताया कि प्रदेश के वर्तमान हालात पर आज राष्ट्रीय किसान मंच की एक आपात बैठक में विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि इन चुनावों में किसानों और नौजवानों की खुशहाली की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाजवादी पार्टी के गठबंधन को समर्थन दिया जाए।

दीक्षित ने कहा कि ‘‘सपा ने किसानों की सिंचाई मुफ्त करने का वादा किया है और 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने का ऐलान भी किया है। पूर्व में भी इस पार्टी ने किसानों के हित के लिए अनेक सार्थक काम किए हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में सरकार बनने पर वह इन कार्यों को और आगे बढ़ाएगी।’’

9 ज़िले—59 सीट, 11 बजे तक 22.62 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत दिन में 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान की ख़बर है। इनमें पीलीभीत और खीरी में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ है। आप नीचे चार्ट में पूरा ब्योरा देख सकते हैं।

इससे पहले आज सुबह ठंड की वजह से धीमी गति से मतदान शुरू हुआ। सुबह शुरुआती दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फ़ीसद मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर ज़िलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

 

सपा ने लगाए मतदान में धांधली के आरोप, कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर में मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी ने अलग-अलग ट्वीट में आरोप लगाये हैं कि पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि इसके अलावा सीतापुर की बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है।

सपा ने आरोप लगाया कि उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है।

9 ज़िले—59 सीट, दोपहर 1बजे तक 37.45 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत दोपहर एक बजे तक कुल औसतन मतदान 37.45% रहा है। इनमें पीलीभीत और खीरी में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ है, जबकि हरदोई और लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ है। आप इस चार्ट में पूरा ब्योरा देख सकते हैं।

 

आपको बता दें कि आज इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज सुबह ठंड की वजह से धीमी गति से मतदान शुरू हुआ। सुबह शुरुआती दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फ़ीसद मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर ज़िलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

9 ज़िले—59 सीट, दोपहर 3 बजे तक 49.89 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान के तहत दोपहर 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 49.89 फ़ीसद रहा है। मतदान के मामले में पीलीभीत और खीरी सुबह से सबसे ऊपर बने हुए हैं। जबकि हरदोई, उन्नाव और लखनऊ नीचे हैं। आप इस चार्ट में पूरा ब्योरा देख सकते हैं।

आपको बता दें कि आज इससे पहले दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 37.45% दर्ज किया गया था। पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि सुबह के शुरुआती दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फ़ीसद मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर ज़िलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

9 ज़िले—59 सीट, शाम 5 बजे तक 57.45 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हो रहे मतदान में कुछ ख़ास उत्साह नज़र नहीं आया। ख़ासतौर पर लखनऊ में तो बहुत अच्छा मतदान नहीं कहा जा सकता। शाम पांच बजे तक सभी सीटों पर औसतन 57.45 फ़ीसद मतदान हुआ। इसमें पीलीभीत और खीरी में सबसे ज़्यादा और हरदोई, उन्नाव और लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ। खीरी में 62.42 और पीलीभीत में 61.33 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हरदोई, उन्नाव और लखनऊ सभी में 55 फ़ीसद के करीब मतदान हुआ। आप इस आधिकारिक चार्ट में पूरा ब्योरा देख सकते हैं।

आपको बता दें कि आज इससे पहले दोपहर बाद 3 बजे तक कुल औसतन मतदान 49.89 फ़ीसद रहा था। दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 37.45% दर्ज किया गया और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि सुबह के शुरुआती दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक कुल 9.10 फ़ीसद मतदान हुआ था। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा।

इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर ज़िलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest