यूपी की चुनावी जंग का आगाज़: पहले चरण में 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान

चुनाव 2022 की शुरुआत उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश की जंग की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो रही है। आज पहले दौर में यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। दिलचस्प ये है कि 2017 की तुलना में इस बार यहां माहौल बिल्कुल बदला हुआ है और भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। कुछ जगह बीएसपी भी कड़ी चुनौती पेश कर रही है। इस चुनावी जंग में कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी अपनी किस्मत आज़मा रही हैं। हम आपको समय-समय पर चुनाव की अहम अपडेट देते रहेंगे। देखते रहिए हमारा यह लाइव ब्लॉग
Live blog
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।