ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के ख़िलाफ़ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी-शृंगार गौरी परिसर के सर्वे के ख़िलाफ़ ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। मस्जिद कमेटी ने अपनी याचिका में मस्जिद में सर्वे कराने के लोकल कोर्ट के आदेश को प्लेसेज ऑफ़ वर्शिप ऐक्ट,1991 का उल्लंघन बताया है और उसे चुनौती दी है।