Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुरुग्राम इमारत हादसा: कंपनी के प्रबंध निदेशक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

कई छोटी-बड़ी ख़बरें हमसे छूट जाती हैं और कई ख़बरें हम छोड़ देते हैं। इस कॉलम में हमारी कोशिश होगी कि ऐसी छूट गई ख़बरों को भी एक साथ आपके सामने पेश करें। तो आइए पढ़ते हैं “...कुछ और ख़बरें”

Live blog

गुरुग्राम इमारत हादसा, कंपनी के प्रबंध निदेशक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

गुरुग्राम (भाषा): गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को रियल्टी फर्म चिंटेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक के खिलाफ छठी मंजिल के फ्लैट के एक कमरे की छत गिरने के बाद लापरवाही से हुई मौत के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 109 के चिंटेल पैराडाइज हाई राइज सोसाइटी की सात मंजिलों पर फ्लैटों की छतों के क्रमिक रूप से ढहने के एक दिन बाद घटना में घायल दो महिलाओं की मौत हो गई और उनमें से एक के पति को गंभीर चोट आईं हैं।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस ने बजघेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए के श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाली सुनीता, श्रीवास्तव की पत्नी थीं।

तालिबान ने हिरासत में लिए यूएनएचसीआर के कर्मचारी, दो विदेशी पत्रकारों को रिहा किया

काबुल (एपी): संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान ने शरणार्थी एजेंसी के साथ काम करने वाले दो विदेशी पत्रकारों और सहायता संगठन के कई अफगान कर्मचारियों को राजधानी काबुल में उनकी नजरबंदी के बारे में खबर आने के कुछ घंटे बाद रिहा कर दिया।

तालिबान द्वारा नियुक्त संस्कृति और सूचना उप मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद के एक ट्वीट के बाद यह घोषणा की गई। मुजाहिद ने कहा कि उन्हें हिरासत में इसलिए लिया गया था क्योंकि उनके पास ऐसे दस्तावेज नहीं थे जो उनके यूएनएचसीआर के कर्मचारी होने की पुष्टि करते हो। मुजाहिद ने कहा कि उनकी पहचान की पुष्टि होने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया।

जिनेवा स्थित संगठन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हम यूएनएचसीआर के साथ काम करने वाले दो पत्रकारों और उनके साथ काम कर रहे अफगान नागरिकों की काबुल में रिहाई की पुष्टि करते हुए राहत महसूस कर रहे हैं। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने चिंता व्यक्त की और मदद की पेशकश की। हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

 काबुल में यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया, जिसमें वादा किया गया है कि अमेरिका में जब्त अफगानिस्तान की सात अरब डॉलर की संपत्ति में से 3.5 अरब डॉलर राशि को अमेरिका के 9/11 पीड़ितों के परिवारों को दिया जाएगा। अन्य 3.5 अरब डॉलर अफगान सहायता के लिए जारी किए जाएंगे। यह आदेश अमेरिकी वित्तीय संस्थानों को मानवीय समूहों को धन देने की सुविधा देगा, जिसे सीधे अफगान लोगों को दिया जाएगा।

कश्मीर में सैनिक-स्थानीय लड़के के ‘रूमानी रिश्तों’ पर आधारित फिल्म को एनओसी नहीं: रक्षा मंत्रालय

नयी दिल्ली (भाषा) : रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सेना ने उस फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से मना कर दिया है जिसमें कश्मीर में तैनात एक सैनिक और स्थानीय लड़के के बीच ‘रूमानी रिश्ते’ की कहानी है।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कथित फिल्म के लिए एनओसी नहीं दी गई क्योंकि इससे सुरक्षा बल की खराब तस्वीर पेश होती और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी खड़े होते।

मंत्री ने कहा कि रक्षा से संबंधित विषयों के चित्रण के लिए अनुमति देने की प्रक्रिया न तो ‘मनमानीपूर्ण’ है और न ही संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है।

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने इस बाबत प्रश्न किया था।

कोरोना: दूसरी डोज़ के बाद प्रतिकूल प्रभाव से 167 लोगों की मौत के मामले सामने आए

नयी दिल्ली (भाषा): केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद प्रतिकूल प्रभाव से जुड़े मामलों में 167 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

मंत्री ने सदन को सूचित किया कि ऐसे सबसे अधिक 43 मामले केरल में आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 15, पश्चिम बंगाल में 14 और मध्य प्रदेश एवं ओडिशा में 12-12 मौतों की जानकारी प्राप्त हुई है।

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि दुग्धपान कराने वाली महिलाओं में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 13 मामले गत तीन फरवरी तक सामने आए और ये हल्के-फुल्के लक्षण वाले थे।

पंजाब चुनाव : घोषित अपराधी होने की जानकारी छिपाई, दो उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय भगोड़ा घोषित होने संबंधी जानकारी छिपाने के आरोप में दो उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि पटियाला जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हरमीत सिंह पठानमाजरा उर्फ हरमीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । पठानमाजरा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि सनौर के जुल्कन पुलिस थाने में जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजू ने कहा कि एक शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया कि पठानमाजरा को 2019 में बरनाला अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी ।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इसी तरह मलेरकोटला से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद शकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला : रिपोर्ट

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये मैदान में उतरे 1276 उम्मीदवारों में से 25 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। ‘पंजाब इलेक्शन वॉच’ द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है ।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) से संबद्ध पंजाब इलेक्शन वाच (पीईडब्ल्यू) ने 20 फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 1,304 उम्मीदवारों में से 1,276 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया।

पीईडब्ल्यू ने कहा कि वह 28 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण इसलिये नहीं हो सका क्योंकि उनका स्कैन ठीक तरीके से नहीं किया गया था अथवा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पूरा विवरण अपलोड नहीं किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का सवाल है, उनमें से आधे से ज्यादा ने 12वीं तक पढ़ाई की है।

पीईडब्ल्यू के प्रदेश संयोजक जसकीरत सिंह ने इस रिपोर्ट को जारी किया।

रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पास औसतन 4.31 करोड़ रुपये की संपत्ति है और 2017 में यह आंकड़ा 3.49 करोड़ था ।

मोहाली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत सिंह ने सबसे अधिक 238 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसके बाद शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस नेता करन कौर बराड़ का नंबर आता है जिनके पास क्रमश: 202 और 155 करोड़ रुपये की संपत्ति है । बराड़ मुक्तसर से चुनाव मैदान में हैं ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 1276 उम्मीदवारों में से 315 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है जो 25 फीसदी है ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest