कार्टून क्लिक: चुनाव- हां जी हां..., संसद सत्र- ना बाबा ना!

कोविड के नाम पर सरकार ने इस बार संसद का शीतकालीन सत्र ही करने से इंकार कर दिया है। हैरतअंगेज़ है कि एक तरफ देश में सभी गतिविधियां खोल दी गई हैं। बीच कोविड में मानसून सत्र भी कराकर श्रम संहिता और तीन नए विवादास्पद कृषि क़ानून भी पास करा लिए गए हैं, जिसके ख़िलाफ़ आज देश में इतना बड़ा आंदोलन खड़ा है। इसी बीच बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य छोटे-बड़े चुनाव और सरकारी कार्यक्रम भी करा लिए गए हैं, लेकिन शीतकालीन सत्र के लिए कोविड की आड़ ली जा रही है। जबकि सरकार का खुद का दावा है कि अब कोविड के मामले लगातार घट रहे हैं और रिकवरी रेट बढ़ रहा है।
जानकार कहते हैं कि संसद सत्र रद्द करने की वजह किसान आंदोलन समेत मज़दूर, युवा और अन्य वर्ग का बढ़ता आक्रोश है। सरकार को डर है कि कहीं दिल्ली बार्डर के साथ-साथ संसद के बाहर और भीतर मोर्चा न खड़ा हो जाए।
इसे पढ़ें : कोविड के नाम पर जवाबदेही से बचने की कोशिश?, नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।