DDA के पास दिल्ली के गांवों के विकास के लिए कोई योजना नहीं
दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए ने लोगों से अपने सुझाव देने को कहा है, पर क्या दिल्ली के गाँव में रहने वाले लोगों की राय इसमें शामिल होगी? क्योंकि इन गाँवो की बड़ी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल ही नही करती है। फिर DDA दिल्ली के ग्रामनिवासियो के सुझावों को कैसे सुनेगा? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। इसी बारे हमने बात की सेंट्रल दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर बसे गाँव, नागला ठकराल में रहने वाले लोगों से और जाना कि दिल्ली मास्टर प्लान 2041 से उनकी क्या उम्मीदें और सरकारों से क्या हैं शिकायतें?
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।