कोलंबिया में साल 2021 का 91वां नरसंहार दर्ज

द इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट एंड पीस स्टडीज़ (INDEPAZ) ने 14 दिसंबर को 2021 के दौरान कोलंबिया में हुए 91वें नरसंहार के अपराध की सूचना दी थी। आईएनडीईपीएज़ेड ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 13 दिसंबर को वैले डेल काका डिपार्टमेंट के बुगा नगरपालिका में हुई थी, जिसमें एक पीड़ित के घर में घुसकर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तीन युवकों की हत्या कर दी। इस मानवाधिकार संगठन ने आगे बताया कि 2021 के दौरान वैले डेल काका डिपार्टमेंट में हुआ यह 12 वां नरसंहार था।
आईएनडीईपीएज़ेड ने 13 दिसंबर को बताया कि नारिनो डिपार्टमेंट के मल्लमा नगरपालिका में हुए एक और नरसंहार में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी।इस हत्यांकड में कुछ सशस्त्र लोग ज़बरदस्ती घर में घुस गये थे। आईएनडीईपीएज़ेड ने आगे विस्तार से बताया कि इस नरसंहार के साथ इस साल के दौरान नारिनो में किये गये नरसंहारों की संख्या 9 तक पहुंच गयी है।
इस संस्थान ने कहा है कि यह आंकड़ा डरावना और चिंताजनक है। संस्था ने आगाह किया है कि 2021 में किये गये नरसंहारों की संख्या 2020 में किये गये नरसंहारों की कुल संख्या को पार कर सकती है, जो कि 91 थी। इसके आंकड़ों के मुताबिक़, एंटिओक्विया, काका, वैले डेल काका, नारिनो और कैक्वेटा ऐसे डिवार्टमेंट हैं, जिनमें नरसंहार के सबसे ज़्यादा मामले हैं।
आईएनडीईपीएज़ेड के दूसरे रिकॉर्ड के मुताबिक़, 13 दिसंबर तक, 164 पर्यावरणविद्, मानवाधिकार रक्षक, समुदाय, किसान और सामाजिक नेता, और गुरिल्ला समूह रिवोल्युशनरी आर्म्ड फ़ोर्सेस ऑफ़ कोलंबिया (FARC) के 44 पूर्व लड़ाकों की अवैध सशस्त्र और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले समूहों ने 2021 में ही हत्या कर दी थी।
इसके अलावे, इस संगठन की ओर से इकट्ठे किये गये आंकड़ों के मुताबिक़, पूर्व कोलंबियाई सरकार और एफ़एआरसी के बीच शांति समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद से आज तक 1,278 कार्यकर्ता, और एफ़एआरसी की मुख्यधारा में फिर से आ जुड़ने की प्रक्रिया में शामिल 293 शांति हस्ताक्षरकर्ता की हत्या कर दी गयी है। इस संगठन ने आगे बताया कि इनमें से 69% से ज़्यादा हत्यायें दक्षिणपंथी राष्ट्रपति इवान डुक़े के शासन में हुई हैं।
कोकीन के उत्पादन में बढ़ोत्तरी, सामाजिक ग़ैर-बराबरी और मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में ज़मीन पर नियंत्रण को तय किये जाने को लेकर अवैध सशस्त्र समूहों के बीच होने वाले संघर्ष कोलंबिया में हिंसा के बढ़ने के पीछे की बड़ी वजह हैं। अर्धसैनिक बल उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो ज़मीन और प्राकृतिक संसाधनों की हिफ़ाज़त के लिए काम करते हैं, और अपने-अपने इलाक़ों में अवैध फ़सलों की खेती का विरोध करते हैं।
पिछले हफ़्ते 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हजारों मूल निवासियों ने काका डिपार्टमेंट के पोपायन शहर से वैले डी काका डिपार्टमेंट के कैली शहर तक शांतिपूर्वक मार्च किया था। उनकी मुख्य मांग थी कि राष्ट्रपति डूक़े उन ग्रामीण इलाक़ों में हो रही सशस्त्र हिंसा को रोकने के उपाय करें, जहां कोलंबियाई सरकार की असरदार मौजूदगी नहीं है, और जहां से उन्हें जबरन विस्थापित किया जाता है और विस्थापित किये जाने के बाद शहरों में उनके साथ भेदभाव बरता जाता है।
इस लामबंदी का आयोजन "मिंगा* फ़ॉर दे डिफ़ेंस ऑफ़ लाइफ़" के बैनर तले किया गया था, जिसका आह्वान अन्य संगठनों के साथ-साथ रिज़नल इंडिजेनस काउंसिल ऑफ़ कोका (CRIC), एसोसिएशन ऑफ़ इंडिजेनस काउंसिल ऑफ़ नॉर्दर्न कोका (ACIN), नेशनल इंडिजेनस ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ कोलंबिया (ONIC) ने किया था। इन संगठनों ने 2021 में अब तक अपने समुदायों के 87 सदस्यों और 2016 के शांति समझौतों के बाद से 375 से ज़्यादा सदस्यों की हत्या की निंदा की।
Día internacional de los derechos humanos en cali, en #MingaIndigena proponiendo diálogos para la vida en Perspectiva de paz @CRIC_Cauca @ONUHumanRights @CMILANOTICIA @ONIC_Colombia pic.twitter.com/0W697kB7GZ
— Cxhab Wala Kiwe - ACIN (@ACIN_Cauca) December 10, 2021
इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।