मान जाओ! वरना चीते आ जाएंगे...

हिमाचल में भाजपा नेताओं की बग़ावत देखकर तो यही लग रहा है, जैसे मोदी जी को अपने सबसे विश्वसनीय ‘चीतों’ यानी जांच ऐजिंसियों को बाहर निकालना ही पड़ जाएगा, ताकि वे यानी ‘चीते’ लोगों को डरा कर रख सकें।
अब भाजपा के पूर्व नेता कृपाल परमार को ही देख लीजिए, जो कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं, शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ख़ुद फोन मिलाकर समझाने की कोशिश की, कि आप हमारे ख़िलाफ न लड़ें बल्कि हमारे उम्मीदवार को समर्थन करें।
लेकिन परमार अड़ गए और जेपी नड्डा की शिकायत कर डाली, कहने लगे कि नड्डा उन्हें 15 सालों से ज़लील कर रहे हैं। इस पूरी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।