अवैध प्रवास को लेकर हिरासत में लिए गए 17 विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत से भागे

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना देश में रहने के आरोप में हिरासत में लिए गए 17 विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत से भाग गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वे उन नौ देशों के 60 विदेशी नागरिकों में से हैं जिन्हें अवैध वीजा और पासपोर्ट दस्तावेजों को लेकर बुधवार को हिरासत में लिया गया था और जिन्हें निर्वासित किया जाना है।
गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया, ‘गुरुवार की रात लगभग 8.30 बजे 17 विदेशी सूरजपुर की पुलिस लाइन से भाग निकले जहां उन्हें हिरासत में रखा गया था। वे बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग निकले।’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और 17 विदेशी नागरिकों को ढूंढ़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 20 विदेशी नागरिक गुरुवार रात पुलिस लाइन स्थित अस्पताल के हॉल की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। इन विदेशी नागरिकों के पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। हालांकि इसमें से तीन को पुलिस ने गुरुवार देर रात सर्च अभियान चलाकर पकड़ लिया गया। बाकी 17 विदेशी नागरिकों को पुलिस दूसरे दिन भी तलाश नहीं कर सकी।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।