वेनज़ुएला ने टेलीकॉम कंपनियों पर हुए आतंकी हमलों की निंदा की

वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने 8 फरवरी, शनिवार की शाम उत्तरी राज्य कैराबो में सरकारी दूरसंचार कंपनियों के ख़िलाफ़ हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले ने CANTV और उसके सहयोगी Movilnet के गोदाम में आग लग गई है। यह कंपनी वेनेज़ुएला की राष्ट्रीय टेलीफ़ोन कंपनी हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कुछ रणनीतिक टेलीकॉम उपकरण आग में नष्ट हो गए हैं।
डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने अपने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों को पकड़ने और इस अपरिहार्य सामग्री को वापस भेजने के आदेश दिये हैं।" वेनज़ुएला सरकार से अनुसार यह हमले अमेरिका के संरक्षण वाले विपक्षी दलों ने किए हैं, जो लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का तख़्तापलट करना चाहते हैं।
पिछले साल मार्च से लेकर जुलाई तक वेनज़ुएला में इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड पर हमले हुए थे जिसके वजह से वेनज़ुएला के कई शहरों में 3 महीने तक बिजली नहीं आई थी, आरोप लगाया था कि यह दक्षिणपंथी समुदायों ने किए थे। वेनज़ुएला की सरकार ने कोलंबिया में इवान ड्यूक की दक्षिणपंथी सरकार को दोषी ठहराया है, जिन्होंने पड़ोसी देश से पैरामिलिट्री ताक़तों को वेनज़ुएला में हमला करने की अनुमति दी थी।
वेनज़ुएला इन हमलों को "हाइब्रिड जंग" का हिस्सा बता रही है, जो अमेरिका द्वारा शुरू की गई है और जिसका मक़सद अर्थव्यवस्था को नष्ट करके देश को तहस-नहस करने का है।
दिसंबर 2019 में, वेनेज़ुएला की सरकार ने एक आतंकवादी ऑपरेशन को असफल कर दिया था, जिसका उद्देश्य सुक्रेर राज्य में ग्रान मारक्रिक सूकर मुख्यालय और बोलिवेरियन नेशनल गार्ड के ज़ोनल कमांड नंबर 53 पर हमला करना था। ख़बरों के मुताबिक़, यह योजना कथित तौर पर दक्षिणपंथी पार्टी 'वोलंटैड पॉपुलर’ के सदस्यों लियोपोल्डो लोपेज़ और जुआन गुएडो के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
अमेरिका समर्थित गुआडो, जिन्होंने ख़ुद को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था, ने निकोलस मादुरो की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के ख़िलाफ़ तख़्तापलट करने का कई बार प्रयास किया है।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।