623 उम्मीदवार
58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव 2022 की शुरुआत उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश की जंग की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो रही है। आज पहले दौर में यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। दिलचस्प ये है कि 2017 की तुलना में इस बार यहां माहौल बिल्कुल बदला हुआ है और भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। कुछ जगह बीएसपी भी कड़ी चुनौती पेश कर रही है। इस चुनावी जंग में कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी अपनी किस्मत आज़मा रही हैं। हम आपको समय-समय पर चुनाव की अहम अपडेट देते रहेंगे। देखते रहिए हमारा यह लाइव ब्लॉग
58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम।
इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा।
11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान
· शामली- कैराना, थाना भवन, शामली
· मेरठ- सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर(एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण
· मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना, चरथावाल, पुरकाजी (एससी), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर
· बागपत- छपरौली, बड़ौत, बागपत
· हापुड़- धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर
· गाजियाबाद- मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर,लोनी
· गौतम बुद्ध नगर- नोएडा, दादरी, जेवर
· बुलंदशहर-सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी)
· मथुरा- छाता, मांठ, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी)
· आगरा- एत्मादपुर, आगरा कैंट (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह
· अलीगढ़- खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास (एससी)
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।
पहले चरण में करीब 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं। इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत वोट पड़े।
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह नौ बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
आगरा में औसतन 7.53 प्रतिशत, अलीगढ़ में 8.26, बागपत में 8.93, बुलंदशहर में 7.51, गौतम बुद्ध नगर में 8.33, गाजियाबाद में 7.37, हापुड़ में 8.20, मथुरा में 8.30, मेरठ में 8.44, मुजफ्फरनगर में 7.50 तथा शामली में 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने और देश को हर तरह के भय से मुक्त करने का आह्वान किया। गांधी ने ट्वीट किया, “देश को हर डर से आजाद करो। बाहर आओ, वोट करो।”
नवीनतम जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 20.03 प्रतिशत वोट पड़े।
जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक आगरा में औसतन 20.30 प्रतिशत, अलीगढ़ में 17.91, बागपत में 22.30, बुलंदशहर में 21.62, गौतम बुद्ध नगर में 19.23, गाजियाबाद में 18.24, हापुड़ में 22.80, मथुरा में 20.73, मेरठ में 18.54, मुजफ्फरनगर में 22.65 तथा शामली में 22.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।
समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा के कुछ मतदान बूथों पर गरीब मतदाताओं को डरा धमका कर वापस भेजे जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया, "शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमका कर, वोट की लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।" उधर, बागपत में कथित फर्जी मतदान करने आए एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 33 और उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं। पार्टी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपनी स्थानीय नेता चेतना पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की नौवीं सूची है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 400 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है। कांग्रेस की नौवीं सूची के मुताबिक, गोरखपुर ग्रामीण से देवेंद्र निषाद, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन, मुगलसराय से छब्बू पटेल, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा और वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर को टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े।
निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक अपराहन तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े। ठंड की वजह से शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें काफी तेजी आई।
शामली में औसतन 53. 3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने और जानबूझकर मतदान धीमी कराए जाने के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, "चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही यह अपेक्षा भी है कि जहां भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वह तत्काल यथोचित कार्रवाई करे।"
उन्होंने लिखा, "सुचारू और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।"
पार्टी ने इनमें आगरा जिले के बाह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के समर्थकों द्वारा जनता को वोट नहीं डालने देने, मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 26 एवं 27 पर बिना पहचान पत्र देखे वोट डलवाए जाने, आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-227 पर वोटिंग मशीन एक घंटे से बंद होने और शामली जिले के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 388 पर वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायतें चुनाव आयोग से की हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।