Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्रांसपोर्टरों के संगठन ने कहा, किसानों के भारत बंद को समर्थन सफल, शांतिपूर्ण रहा

एआईएमटीसी 95 लाख ट्रक ऑपरेटरों तथा अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है। एआईएमटीसी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए परिचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।
ट्रांसपोर्टरों के संगठन ने कहा, किसानों के भारत बंद को समर्थन सफल, शांतिपूर्ण रहा
Image courtesy: Free Press Journal

नयी दिल्ली: ट्रांसपोर्टरों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने मंगलवार कहा कि किसानों के ‘भारत बंद’ को उनका समर्थन सफल, शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक रहा।

एआईएमटीसी 95 लाख ट्रक ऑपरेटरों तथा अन्य इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है। एआईएमटीसी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए परिचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।

एआईएमटीसी के महासचिव नवीन गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ट्रांसपोर्टर समुदाय द्वारा भारत बंद को समर्थन सफल, शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक रहा।

एआईएमटीसी ने सोमवार को बयान में किसानों के भारत बंद को समर्थन देने और पूरे देश में परिचालन बंद करने की घोषणा की थी।

एआईएमटीसी के पूर्व अध्यक्ष और उसकी कोर समिति के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा था कि ट्रांसपोर्टर समुदाय किसानों के समर्थन में जिलों के ट्रक टमिर्नलों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगा और रैली निकालेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest