Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

टीवी एंकर रोहित सरदाना का कोरोना वायरस से निधन

सरदाना की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और सहकर्मी अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।  
टीवी एंकर रोहित सरदाना का कोरोना वायरस से निधन

दिल्ली : कोरोना वायरस रोज हज़ारो जिंदगियां ले रहा है।  आज सुबह ही प्रख्यात न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली जहांगीर सोराबजी का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 के कारण निधन हो गया।  जबकि कल गुरुवार मशूहर लेखक और कवि कुंवर बेचैन साहब की मौत की खबर आई और आज टीवी एंकर रोहित सरदाना का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों 'आज तक' न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 42 वर्षीय रोहित सरदाना ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  

उन्हें शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन बचाया नहीं जा सका।

तब उन्होंने यह भी कहा था कि हालत में बेहतरी हो रही है लेकिन छह दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। चैनल ने जानकारी दी है कि उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई।  

उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और सहकर्मी अपनी संवेदनाएँ प्रकट कर रहे हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री कई बड़ी हस्तियाँ भी  पर शोक प्रकट कर रही हैं।  

उनके करीबी मित्र और पूर्व सहकर्मी  सुधीर चौधरी ने इसकी जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी है। जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा- अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फ़ोन आया। उन्होंने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा इसकी कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..ॐ शान्ति

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्वीट में लिखा- 'दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्टअटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लिखते है "हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ।  वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शान्ति! "

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा, "आज तक के वरिष्ठ एंकर और देश के जाने माने टीवी पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का कोरोना संक्रमित होने के बाद आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद। दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे भगवान। शत-शत नमन एवं भावांजलि!"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest