Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

टीवी अभिनेता, बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन

शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
सिद्धार्थ शुक्ला

मुंबई: मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार यानि 2 सितंबर को शहर के कूपर अस्पताल में निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे।

धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। बताया जाता है कि शुक्ला को आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया था। कूपर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘कुछ समय पहले जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब उनकी मौत हो चुकी थी।’’

शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।

इनके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा 6‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

बढ़ते हृदय रोगों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट, राजनीतिक विश्लेषक और सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने ट्वीट किया, “मुझे उम्मीद है कि #SidharthShukla का आकस्मिक निधन हृदय रोगों की ओर ध्यान आकर्षित करेगा। कोई भी फिट हो सकता है, एक बेहद स्वस्थ जीवन शैली जी सकता है लेकिन फिर भी उसे दिल का दौरा पड़ सकता है! कोई भी जीन, कोलेस्ट्रॉल या रक्तचाप को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। नियमित रूप से हार्ट स्कैन और डॉक्टर/लैब टेस्ट करवाएं।”

राज बब्बर, मनीष पॉल, अजय देवगन सहित कई अभिनेताओं ने सिद्धार्थ की आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest