स्टालिन ने स्कूली छात्रों के लिए नाश्ता योजना का विस्तार किया

नागपट्टनम (तमिलनाडु): तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को यहां जिले के तिरुक्कुवलई में स्कूली छात्रों के लिए राज्य की नाश्ता योजना का विस्तार किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन भी किया।
VIDEO | Tamil Nadu CM MK Stalin enjoys a meal with school children in Nagapattinam district as he launched the Chief Minister’s breakfast scheme.
The scheme was initially launched to provide breakfast to over 1 lakh students in classes 1 to 5 across 1,545 government schools,… pic.twitter.com/Ac7KBSI4uF— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023
मुख्यमंत्री के बेटे और कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में योजना के विस्तार की शुरुआत की।
स्टालिन ने सात जून 2023 को जारी एक आदेश में तमिलनाडु के शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी 31,008 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नाश्ता योजना शुरू करने का फैसला किया था। इस फैसले का लक्ष्य 15.75 लाख प्राथमिक छात्रों को लाभ पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के तहत, वर्तमान में कक्षा एक से पांच तक के 1.14 लाख सरकारी प्राथमिक स्कूली छात्रों को सभी कार्यदिवस पर नाश्ता दिया जा रहा है।
सरकार ने शुरुआती चरण में मिले बेहतरीन नतीजे को देखते हुए योजना का विस्तार शुरू किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे भूखे रहे बिना पढ़ाई करें।
स्टालिन ने निर्वाचित प्रतिनिधियों से उनके संबंधित क्षेत्रों में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में योजना का विस्तार करने का आह्वान किया है।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर किए संबोधन में मुफ्त नाश्ता योजना के विस्तार की घोषणा की थी।
स्टालिन ने 15 सितंबर, 2022 को मदुरै में नाश्ता योजना शुरू करने के दौरान दिवंगत पेरियार ईवी रामासामी, सीएन अन्नादुरई और एम. करुणानिधि का हवाला देते हुए कहा था कि चाहे वह गरीबी हो या जाति, कुछ भी शिक्षा तक पहुंच में बाधा नहीं होनी चाहिए।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।