Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में बीजेपी और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार

पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर सबकी नज़र अब इनके नतीजों पर टिकी हैं। मिजोरम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में मतों की गिनती जारी है।

पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर सबकी नज़र अब इनके नतीजों पर टिकी हैं। मिजोरम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में मतों की गिनती जारी है। रविवार का दिन होने के चलते मिजोरम के मतों की गिनती की तारीख को चुनाव आयोग को बदलना पड़ा क्योंकि रविवार का दिन इसाई-बहुल मिजोरम राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और मतगणना के इस दिन को बदलने को लेकर प्रदेश में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन भी हुए थे।

राजस्थान

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘मतों की गिनती शुरू हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। डाक मतपत्रों की गणना के आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे ईवीएम से मतगणना शुरू हुई।

राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव के लिए मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है जहां 2552 टेबल पर कुल 4180 दौर में मतों की गिनती होगी।

उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी।

राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में भी मतों की गिनती जारी है। राज्य के सभी 230 विधानसभा सीटों पर 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। प्रदेश के बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित तीन सीटों- बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान 3 बजे खत्म हो गया था। मंडला जिले के नक्सल प्रभावित 55 और डिंडौरी के 40 मतदान केंद्रों पर भी मतदान 3 बजे थम गया था।

मध्यप्रदेश में सबसे ज़्यादा 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए। सबसे कम आलीराजपुर जिले में 56.24 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो रतलाम जिले की सैलाना सीट पर सबसे ज्यादा 85.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि भिंड सीट पर सबसे कम 50.41 प्रतिशत वोट डाले गए।

छत्तीसगढ़

राज्य में दो चरणों में मतदान हुए थे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में 76.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत बस्तर विधानसभा में 84.65 प्रतिशत दर्ज किया था। वहीं सबसे कम वोट प्रतिशत बीजापुर में दर्ज किया गया। केवल 46 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया। यानी 50 प्रतिशत से कम वोटिंग के मामले में केवल बीजापुर जिले का नाम शामिल है।

पहले चरण के उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, बीजेपी की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

दूसरे चरण में 70-70 उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस से तथा 43 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) से हैं। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 62, हमर राज पार्टी के 33, बहुजन समाज पार्टी से 43 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

उन्होंने बताया था कि दूसरे चरण में कुल मतदाताओं में से 81,41,624 पुरुष, 81,72,171 महिलाएं और 684 तीसरे लिंग के मतदाता थे। दूसरे चरण के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

तेलंगाना

प्रदेश की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे और मतगणना आज की जा रही है।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 2,290 उम्मीदवारों ने आपनी किस्मत आजमाई, जिनमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-पुत्र के टी रामा राव, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार शामिल हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नौ अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू की गई।

अधिकारियों के अनुसार राज्य के 35,655 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान हुआ। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष तथा 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं।

बृहस्पतिवार को हुए मतदान में कुल वोटिंग 70.66 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 

Live blog

मध्य प्रदेश: बीजेपी 57 और कांग्रेस 17 सीटों से आगे 

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 57 और कांग्रेस 17 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस 11 और बीजेपी 11 सीट से आगे 

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 11 और बीजेपी 11 सीट से आगे चल रही है।

राजस्थान : बीजेपी-71 और, कांग्रेस-46 सीट से आगे 

राजस्थान चुनाव 2023 | चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी-71 और, कांग्रेस-46 सीट से आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश : बीजेपी 119 और कांग्रेस 43 सीटों से आगे 

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 119 और कांग्रेस 43 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

तेलंगाना :  कांग्रेस 47, बीआरएस 26 और बीजेपी 3 सीट से आगे 

तेलंगाना चुनाव 2023:  कांग्रेस 47, बीआरएस 26 और बीजेपी 3 सीट से आगे चल रही है।

छत्तीसगढ़ : बीजेपी 26 और कांग्रेस 23 सीट से आगे 

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 26 और कांग्रेस 23 सीट से आगे चल रही है।

छत्तीसगढ़ : बीजेपी 34 और कांग्रेस 28 सीट से आगे 

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी 34 और कांग्रेस 28 सीट से आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश : बीजेपी 145 और कांग्रेस 56 सीटों से आगे 

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 145 और कांग्रेस 56 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

तेलंगाना : कांग्रेस 52 सीट से आगे 

हैदराबाद (तेलंगाना): चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस 52 सीट से आगे चल रही है। जिसके मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया।

मध्य प्रदेश : बीजेपी 155 और कांग्रेस 68 सीटों से आगे 

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 155 और कांग्रेस 68 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग

तेलंगाना : कांग्रेस 59, बीआरएस 37 ,बीजेपी 9, AIMIM-1 और CPI-1 सीट से आगे

तेलंगाना चुनाव 2023 : कांग्रेस 59, बीआरएस 37 ,बीजेपी 9, AIMIM-1 और CPI-1 सीट से आगे चल रही है। 

वसुंधरा राजे 51,484 वोटों से आगे 

पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त, तेलंगाना में कांग्रेस आगे

image

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest