Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नया भारत-नई शिक्षा!: अमित शाह की ABCD के जवाब में अखिलेश की ABCD

यूपी में अमित शाह समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए नई ABCD पढ़ा रहे हैं तो अखिलेश यादव भी उन्हीं के अंदाज़ में पलटवार कर रहे हैं। अब बच्चे कन्फ्यूज़ न हों इसलिए आप ही चुनाव में सही फ़ैसला लेकर उनका सिलेबस ठीक रखिएगा!
नया भारत-नई शिक्षा!: अमित शाह की ABCD के जवाब में अखिलेश की ABCD

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शहरों और सड़कों का नाम बदलने का ही शौक नहीं है, बल्कि अब वे मशहूर कवि-शायरों के नाम भी बदल रहे हैं और शब्दों के भी नए अर्थ गढ़ना चाहते हैं।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा समाजवादी पार्टी की एबीसीडी का मतलब अपराधभाई-भतीजावादकरप्शकन और दंगाबताया गया है और फिर इसके कुछ ही घंटों बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुये कहा कि एबीसीडी का मतलब है अबभाजपा छोड़ दी’ 

सपा प्रमुख ने मंगलवार रात ट्वीट किया, 'हाथरसलखीमपुरगोरखपुरआगरा कांड जैसे कांड की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी उसके खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं एबीसीडी का मतलब ए-अबबी-भाजपासी-छोड़डी-दी।'

गौरतलब है कि तीन जिलों के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी एबीसीडी’ का मतलब अपराध-आतंकभाई-भतीजावादकरप्श्न और दंगा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की जन विश्वास यात्रा’ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (अंग्रेजी वर्णमाला) ही उल्टी है। से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्शन और डी’ से मतलब है दंगा।’’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest