खरगे और राहुल ने विपक्षी एकजुटता, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया

पटना : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी और भारतीय जनता पार्टी को पराजित करेंगी।
दोनों नेताओं ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
खरगे ने कहा, ‘‘हम सभी विपक्ष की पार्टियों को एक होना है और 2024 के चुनाव में मिलकर लड़ना है। इसी के तहत राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया है। हमने सोचा है कि सभी पार्टियों के नेताओं से मिलकर बात करेंगे और आगे मिलकर कदम उठाएंगे। हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए साथ मिलकर लड़ना होगा। उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं।’’
"I request everyone to give up on their differences and get united to save the democracy," says Congress Presdient Mallikarjun Kharge in Patna. pic.twitter.com/d3GE3ZZQmb
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता। अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया, ‘‘आप सभी मिलकर कांग्रेस को जिताइये, मिलजुलकर काम करिये। छोटे-मोटे मतभेदों को भूल जाइये, देश और संविधान को बचाने के लिए लड़िये।’’
राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ वाली विचारधारा और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है। इसलिए हम बिहार आए हैं। कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।’’
VIDEO | "I am stating from this stage, the BJP won't be visible in Telangana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan. The Congress will win (in all four Assembly elections)," says Congress leader Rahul Gandhi in Patna. #OppositionMeet pic.twitter.com/9mhKU3yQlh
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में मदद के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया।
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा भारत को तोड़ने, हिंसा और नफरत फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने और मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है। आप जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं खत्म किया जा सकता। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है।’’
"BJP is spreading hatred and dividing the country. Congress is working towards uniting the country and spreading love," says Congress leader Rahul Gandhi in Patna.#OppositionMeet pic.twitter.com/39bdIdNP62
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘देश की विपक्षी पार्टियां यहां आई हैं। एकसाथ मिलकर हम भाजपा को हराने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने लंबे लंबे भाषण दिए, लेकिन नतीजा क्या हुआ, आपने देख लिया। कांग्रेस जैसे ही एकसाथ खड़ी हुई, भाजपा गायब हो गई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा कहीं नहीं दिखेगी, कांग्रेस जीतेगी।’’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा का मतलब है दो-तीन लोगों को फायदा पहुंचाना। कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ खड़े होकर उनके लिए काम करना है।’’
इससे पहले, खरगे और राहुल गांधी विपक्ष की बैठक के लिए पटना पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर पहुंचकर कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं की अगवानी की। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पटना पहुंचे हैं।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खरगे और राहुल गांधी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।