Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल: विशेष सत्र बुलाने से इंकार करने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने से इंकार कर दिया। माकपा ने इसे शर्मनाक बताते हुए इसे केंद्र के इशारे पर उठाया गया कदम कहा है। जबकि मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर अपना विरोध जताया
Kerala: Chief Minister writes to Governor on refusal to call special session

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा एवं पारित करने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी देने से मंगलवार को इंकार कर दिया। विधानसभा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इन कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषाको बताया कि माकपा नीत एलडीएफ सरकार द्वारा बुधवार को प्रस्तावित सत्र आयोजित नहीं हो पाएगा क्योंकि राज्यपाल ने अपनी मंजूरी नहीं दी है।

उन्होंने बताया कि सत्र बुलाने के संबंध में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में लिए गए फैसले को राज्यपाल के समक्ष भेजने के बाद खान ने इसकी तात्कालिकता पर स्पष्टीकरण मांगा था और मुख्यमंत्री ने उन्हें इसका जवाब दिया था।
माकपा ने इसे शर्मनाक कहा और इसे केंद्र के इशारे पर उठाया गया कदम कहा है। जबकि केरल के मुख्यमंत्री ने  पत्र लिखकर अपना विरोध जताया।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest