जामिया : "यह लो आज़ादी" के नारे लगाते हुए युवक ने छात्रों पर गोली चलाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आज 'संविधान बचाओ मार्च' के तहत राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाने जा रहे हैं। यह मानव श्रृंखला नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बनाई जा रही है। क़रीब 1 बजे शुरू हुए पैदल मार्च की शुरुआत में ही एक अज्ञात युवक ने इसके विरोध में ओपन फ़ायरिंग कर दी है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हुआ है।
वीडियो और एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार यह युवक "यह लो आज़ादी", "जय श्री राम", "दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद" और सीएए के समर्थन में नारे लगा रहा था।
दिल्ली पुलिस ने हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना के समय वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कई मीडिया समूह के लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि घायल हुए छात्र का नाम शादाब बताया जा रहा है। उनके हाथ में गोली लगी है।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले शाहीन बाग़ के प्रदर्शन के दौरान भी ऐसे ही एक शख़्स बंदूक लेकर आ गया था, और जगह खाली करवाने के लिए कह रहा था।
गोली चलने के बाद दिल्ली पुलिस ने रैली को रोक दिया है
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।