सरकार चुनाव से पहले किसानों से मध्यस्थता चाहती है या उनमें फूट?
गाजीपुर बार्डर पर हुई किसान महा पंचायत की अगुवाई आज राकेश के भाई नरेश टिकैत ने की. उन्होंने भाजपा के पूर्व नेता और मौजूदा गवर्नर सत्यपाल मलिक से मध्यस्थता करने को कहा, जिसकी पेशकश मलिक कुछ दिनों पहले कर चुके हैं. यही नहीं, नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ की. क्या सरकार बंगाल और असम आदि के चुनाव से पहले वाकई अपने ही पक्ष के किसी व्यक्ति से मध्यस्थता कराकर किसान आंदोलन के किसी एक जत्थे या संगठन से MSP के इर्द-गिर्द किसी तरह के समझौते के मूड में है या यह सब महज गवर्नर मलिक और नरेश टिकैत का अपना एजेंडा है? ताजा घटनाक्रम की रोशनी में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
