मणिपुर में पहले चरण का चुनाव, 5 ज़िलों की 38 सीटों के लिए 67 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान

मणिपुर विधानसभा के लिए आज पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। मतदान का समय केवल शाम 4 बजे तक ही था। इसमें भी दोपहर तीन से शाम चार बजे तक का समय कोविड-19 के मरीज़ों के लिए तय किया गया था। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था।
पहले चरण में पांच जिलों की 38 सीटों के लिए वोट डाले गए। अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार औसतन 67.53 फ़ीसद मतदान हुआ। अंतिम आंकड़ों का इंतज़ार है।
Polling Percentage Update
Manipur, let’s keep the numbers up!#ECI #ElectionCommissionOfIndia #CEOManipur #SVEEP #Election2022 #ManipurVotes2022 #CovidSafeElections pic.twitter.com/xQmH2YrTB4— The CEO Manipur (@CeoManipur) February 28, 2022
मतदान की गति का अंदाज़ा आप इस तरह लगा सकते हैं कि दोपहर एक बजे तक 48.88 फ़ीसद मतदान दर्ज किया गया था। जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 27.34 फ़ीसद और सुबह 9 बजे तक औसतन 11.68 फ़ीसद मतदान हुआ था।
मतदान शुरू होने के करीब आधे घंटे के भीतर राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाला।
15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण में पांच जिलों की 38 सीटों के लिए 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 1,721 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे और 12,09,439 लोगों के पास मताधिकार था। इन 38 सीटों में से, इम्फाल पूर्व में 10 निर्वाचन क्षेत्र, इम्फाल पश्चिम में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान पांच मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों का होगा फ़ैसला
पहले चरण के लिए आज जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ है, उनके प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : मुद्दा: महिला सशक्तिकरण मॉडल की पोल खोलता मणिपुर विधानसभा चुनाव
इसे भी देखें-- मणिपुर में भाजपा AFSPA हटाने से मुकरी, धनबल-प्रचार पर भरोसा
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।