दिल्ली पुलिस सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में पकड़े गये आरोपियों का ब्योरा दे : माकपा

माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने दिल्ली पुलिस से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की है।
करात ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कहा कि हिंसा के मामलों में गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों का ब्योरा सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामलों में 148 प्राथमिकी दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। करात ने कहा कि दिल्ली में हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया गया कि पीड़ित पक्ष न तो प्राथमिकी दर्ज कराने में सक्षम थे और ना ही पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों को एफआईआर दर्ज किए जाने की कोई जानकारी दी गई।
Delhi Solidarity & Relief Committee volunteers went to the affected areas today.Brinda Karat met the grieving family of Faizan who had been beaten & made to sing the national anthem while he was critically injured. Delhi Police denied him treatment & he succumbed to his injuries. pic.twitter.com/xAFr1Nz32G
— CPI (M) (@cpimspeak) March 1, 2020
करात ने स्थिति को स्पष्ट करने के लिये कहा कि दिल्ली पुलिस को हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात में कानूनी स्थिति स्पष्ट है और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत प्रत्येक जिले में पुलिस नियंत्रण कक्ष शुरू करना और हिंसा फैलाने के आरेाप में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम और पते तथा इन्हें गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम एवं पद का ब्योरा सार्वजनिक करना अनिवार्य है।
करात ने कहा कि दिल्ली में हिंसा के मामलों में अब तक दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों का ब्योरा पुलिस नियंत्रण कक्ष और पुलिस थानों में सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से दिल्ली के मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए इस प्रावधान का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने की मांग की।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।