दिल्ली: सुबह छाई रही धुंध, कई जगह ‘गंभीर’ कैटेगरी में AQI

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह धुंध रही और मौसम भी ठंडा रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आनंद विहार, बवाना, मुंडका और पंजाबी बाग के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में रहा। वहीं 28 निगरानी केंद्रो पर एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा।
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार छठे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही, क्योंकि गुरुवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (#AQI) 343 तक पहुंच गया। #AirPollution #DelhiAirQuality pic.twitter.com/fE8w5NLRbG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 2, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया कि सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 90 फीसदी थी।
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 343, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India.
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/sqMCDUOnZr
— ANI (@ANI) November 2, 2023
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।