दलित नेता मेवाणी ने आईआईटी के छात्र की मौत की एसआईटी जांच की मांग की

अहमदाबाद: कांग्रेस विधायक एवं दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के एक छात्र की मौत के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जानी चाहिए, ताकि यह पता लग सके कि क्या यह हत्या, जातिगत भेदभाव या रैगिंग का मामला है।.
अहमदाबाद निवासी दर्शन सोलंकी (18) के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद मेवाणी ने कहा कि दलित समुदाय को संदेह है कि यह हत्या, जातिगत भेदभाव या रैगिंग का मामला है।
IIT मुंबई जैसी प्रसिद्ध संस्था में आज भी जातिगत भेदभाव होना एक कड़वी सच्चाई हैं। अहमदाबाद के 19 वर्षीय दर्शन सोलंकी जाति के आधार पर भेदभाव होने से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए। आज दर्शन के परिवार को मिलकर मेरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/uaWiw3dXOr
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 16, 2023
सोलंकी ने रविवार को कथित रूप से आईआईटी छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
गुजरात के कांग्रेस नेता ने कहा कि दलित समुदाय ने बीटेक (रसायन) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र सोलंकी के समर्थन में 19 फरवरी को देशव्यापी कैंडल मार्च निकालने का आह्वान किया है।
मुंबई पुलिस की एक टीम ने सोलंकी की मौत के सिलसिले में उसके परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां उसके घर का दौरा किया।
मेवाणी ने कहा, "दर्शन के पिता रमेश सोलंकी ने मुझे बताया कि जब वह शव लेने के लिए वहां गए तो उन्हें अपने मृत बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया। उन्हें संस्थान द्वारा फोन पर अलग-अलग बातें बताई गईं और आईआईटी मुंबई के प्रोफेसरों ने अलग-अलग कहानियां सुनाईं। पूरा मामला संदिग्ध लगता है।"
मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने, शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने और एसआईटी जांच का आदेश देने की भी अपील की।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।