कोरोना अपडेट: दुनिया में 5 लाख 33 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, 7,188 मरीज़ों की मौत
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 7 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5,33,694 नए मामले सामने आए हैं और 7,188 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,13,948 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 70 लाख 73 हज़ार 728 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 15 लाख 36 हज़ार 56 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 31 लाख 3 हज़ार 827 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 24 लाख 33 हज़ार 843 हो गयी है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,33,694 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,75,663 मामले, भारत से 32,981 मामले, तुर्की से 30,402 मामले, रूस से 28,701 मामले, ब्राजील से 26,363 मामले, इटली से 18,887 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 17,372 मामले, यूक्रेन से 11,928 मामले, ईरान से 11,561 मामले, फ्रांस से 11,022 मामले, जर्मनी से 10,910 मामले, पोलैंड से 9,176 मामले, कोलम्बिया से 8,854 मामले, मैक्सिको से 7,455 मामले, नीदरलैंड से 6,912 मामले, हंगरी से 6,697 मामले, कनाडा से 6,305 मामले, इंडोनेशिया से 6,089 मामले, सर्बिया से 5,809 मामले, रोमानिया से 5,231 मामले, अज़रबैजान से 4,356 मामले, जॉर्जिया से 4,321 मामले, साउथ अफ्रीका से 4,116 मामले, पुर्तगाल से 3,834 मामले, पाकिस्तान से 3,795 मामले और अर्जेंटीना से 3,278 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 71,676 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7,188 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,113 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 564 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 447 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 391 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 313 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 294 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 261 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 231 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 228 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 195 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 177 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 175 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 174 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 162 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 151 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 150 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 139 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 138 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 134 मरीज़ों की मौत हुई, ग्रीस में 101 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया और पुर्तगाल में 87-87 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 83 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 81 मरीज़ों की मौत हुई और क्रोएशिया में 72 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,240 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।