कोरोना अपडेट: दुनिया में कुल मामले साढ़े तीन करोड़ के पार पहुंचे, 10 लाख से ज़्यादा की मौत
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 6 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 2,64,144 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से एक दिन में 6,120 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 1,63,027 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या 3 करोड़ 54 लाख 14 हज़ार 612 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 10 लाख 43 हज़ार 61 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित 2 करोड़ 46 लाख 68 हज़ार 788 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 97 लाख 2 हज़ार 763 हो गयी है।
देश वार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,64,144 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अमेरिका से 39,557 मामले, फ्रांस से 34,780 मामले, मैक्सिको से 28,115 मामले, स्पेन से 23,480 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 12,603 मामले, ब्राजील से 11,946 मामले, अर्जेंटीना से 11,242 मामले, रूस से 10,757 मामले, कोलम्बिया से 7,106 मामले, पेरू से 6,605 मामले, इजराइल से 5,534 मामले, यूक्रेन से 3,905 मामले, ईरान से 3,902 मामले, इराक से 3,808 मामले, इंडोनेशिया से 3,622 मामले, चेकिया से 3,120 मामले, जर्मनी से 3,100 मामले, कनाडा से 2,883 मामले, नेपाल से 2,440 मामले, फिलीपींस से 2,265 मामले, इटली से 2,257 मामले, पोलैंड से 2,006 मामले, बेल्जियम से 1,968 मामले, कोस्टा रिका से 1,947 मामले, जॉर्डन से 1,824 मामले, तुर्की से 1,603 मामले, रोमानिया से 1,591 मामले, चिली से 1,567 मामले, स्विजरलैंड से 1,548 मामले, बांग्लादेश से 1,442 मामले, मोरोक्को से 1,423 मामले, लेबनान से 1,175 मामले, पाकिस्तान से 1,111 मामले और बर्मा से 987 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 20,925 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देश वार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में में 6,120 मरीज़ों की मौत हुई है। जिसमें से मैक्सिको में 2,789 मरीज़ों की मौत हुई, अमेरिका में 460 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 450 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 323 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 235 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 146 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 139 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 133 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 132 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 115 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 102 मरीज़ों की मौत हुई, इराक में 65 मरीज़ों की मौत हुई, फिलीपींस में 64 मरीज़ों की मौत हुई, चिली में 58 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 57 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 45 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 40 मरीज़ों की मौत हुई, मोरक्को में 39 मरीज़ों की मौत हुई, इसराइल में 38 मरीज़ों की मौत हुई, कोस्टा रिका में 37 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 35 मरीज़ों की मौत हुई, इक्वाडोर में 34 मरीज़ों की मौत हुई, बर्मा में 32 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 31 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 29 मरीज़ों की मौत हुई, बोलिविया में 28 मरीज़ों की मौत हुई, बांग्लादेश में 27 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में भी 27 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 23 मरीज़ों की मौत हुई और जर्मनी में 21 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 366 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।