Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: विश्व भर में 83 हज़ार से अधिक नये मामले, 5,172 लोगों की मौत

विश्व भर में बीते 24 घंटो में 83,768 कोरोना से संक्रमित नये मामले सामने आये हैं। जिसमें अकेले अमेरिका में 29,078 नये मामले आये हैं और 1,426 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 83,768 नये मामले आये हैं और 5,172 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही बीते दिन में कोरोना से पीड़ित 40,567 लोगों को ठीक किया जा चुका है।

विश्व भर में अब तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 34.28 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 2.44 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक कोरोना से पीड़ित कुल 10.93 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है। विश्व भर में सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 20.91 लाख पहुंच गयी है।

world update 3rd may.JPG

देश वार कोरोना के नये मामले

विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 83,768 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें अमेरिका से 29,078 मामले, रूस से 9,623 मामले, ब्राजील से 4,898 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 4,815 मामले, स्पेन से 3,147 मामले, भारत से 2,644 मामले,  पेरू से 2,075 मामले, टर्की से 1,983 मामले, इटली से 1,900 मामले, कनाडा से 1,583 मामले, चिली से 1,427 मामले, सऊदी अरब 1,362 मामले, मैक्सिको से 1,349 मामले, फ्रांस से 1,213 मामले और इक्वेडोर से 1,128 नये मामले सामने आये हैं बाकी 15,543 मामले अन्य सभी देशो से सामने आये हैं। 

COVID-19 NEw Cases 03.05.2020.png

COVID-19 New Death Cases 03.05.2020.png

देश वार कोरोना से मौत

बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,172 लोगों की मौत हुई है जिसमें से अमेरिका में 1,426 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 622 लोगों की मौत हुई, स्पेन में 557 लोगों की मौत हुई, इटली में 474 लोगों की मौत हुई, ब्राजील में 349 लोगों की मौत हुई, इक्वेडोर में 308 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 166 लोगों की मौत हुई और कनाडा में 147 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,123 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

COVID-19 Total Confirmed Cases 03.05.2020.png

COVID - 19 Total Confirmed Death 03.05.2020.png

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest