कोरोना अपडेट: दुनिया में मौत का आंकड़ा 22 लाख के पार पहुंचा

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शनिवार, 30 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,08,161 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 15,130 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,65,163 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 20 लाख 65 हज़ार 711 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 22 लाख 6 हज़ार 336 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 64 लाख 8 हज़ार 774 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,08,161 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,62,601 मामले, ब्राजील से 59,826 मामले, फ्रांस से 46,495 मामले, स्पेन से 38,118 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 29,145 मामले, रूस से 18,966 मामले, मैक्सिको से 16,374 मामले, इंडोनेशिया से 13,802 मामले, इटली से 13,563 मामले, पुर्तगाल से 13,200 मामले, भारत से 13,082 मामले, जर्मनी से 12,831 मामले, कोलम्बिया से 10,058 मामले, अर्जेंटीना से 9,838 मामले, चेकिया से 7,982 मामले, तुर्की से 6,912 मामले, ईरान से 6,573 मामले, पोलैंड से 6,145 मामले, साउथ अफ्रीका से 6,141 मामले, मलेशिया से 5,725 मामले, पेरू से 5,715 मामले, यूक्रेन से 5,453 मामले और इजराइल से 5,096 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 94,520 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15,130 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,483 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 1,434 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 1,248 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 1,164 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 1,119 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 528 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 521 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 513 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 477 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 403 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 371 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 337 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 278 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 212 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 187 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 174 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 142 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 141 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 137 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 131 मरीज़ों की मौत हुई और चेकिया में 128 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 2,002 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।