कोरोना अपडेट: दुनिया भर में करीब एक महीने बाद साढ़े चार लाख से नीचे आए नए केस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 25 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में आज करीब एक महीने बाद साढ़े चार लाख से नीचे यानी 4,47,423 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से 8,791 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,08,616 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 91 लाख 94 हज़ार 405 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 21 लाख 29 हज़ार 409 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 47 लाख 44 हज़ार 470 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,47,423 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 1,32,537 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 30,111 मामले, ब्राजील से 28,323 मामले, रूस से 20,800 मामले, फ्रांस से 18,436 मामले, भारत से 13,203 मामले, पेरू से 11,031 मामले, मैक्सिको से 10,872 मामले, जर्मनी से 10,078 मामले, साउथ अफ्रीका से 8,147 मामले, ईरान से 5,945 मामले, तुर्की से 5,277 मामले, अर्जेंटीना से 5,031 मामले, नीदरलैंड से 4,940 मामले, कनाडा से 4,678 मामले, पोलैंड से 4,566 मामले, चिली से 4,463 मामले, चेकिया से 4,256 मामले, यूक्रेन से 4,242 मामले, जापान से 3,971 मामले और संयुक्त अरब अमीरात से 3,579 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बाक़ी 65,284 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,791 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,775 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 611 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 592 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 530 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 478 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 423 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 392 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 334 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 300 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 299 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 275 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 172 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 171 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 140 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 131 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 110 मरीज़ों की मौत हुई और स्लोवाकिया में 103 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,955 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।