कोरोना अपडेट: विश्व भर में कोरोना के मामले 24 लाख से अधिक पहुंचे

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 24.01 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 1.65 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। 6.24 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 16.12 लाख पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों में विश्व भर में 83,620 नये मामले आये और 5,534 लोगों की मौत हुई है साथ ही 31,584 लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है।
देश वार नये मामले
विश्व भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमण के 83,620 मामले सामने आये हैं, जिनमें से अमेरिका से 26,889 मामले, स्पेन से 6,948 मामले, रूस से 6,060 मामले, यूनाइटेड किंगडम (यूके) से 5,858 मामले, फ्रांस से 4,948 मामले, टर्की से 3,977 मामले, इटली से 3,047 मामले, ब्राजील से 1,996 मामले, भारत से 1,893 मामले, जर्मनी से 1,842 मामले, ईरान से 1343 मामले, बेल्जियम से 1,313 मामले, कनाडा से 1,277 मामले, पेरू से 1,208 मामले, सऊदी अरब से 1,088 मामले और नीदरलैंड से 1,072 मामले सामने आये है बाकी 12,861 अन्य सभी देशों से आये है।
देश वार कोरोना से मौत
बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,534 लोगों की मौत हुई है जिसकी 85 फीसदी मौत 11 देशों में हुई है जिसमें से अमेरिका में 1,997 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 597 लोगों की मौत हुई, इटली में 433 लोगों की मौत हुई, स्पेन में 410 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 399 लोगों की मौत हुई, बेल्जियम में 230 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 164 लोगों की मौत हुई, जर्मनी और टर्की में 127 - 127 लोगों की मौत हुई, ब्राजील में 108 लोगों की मौत हुई और मेक्सिको में 104 लोगों की मौत हुई है बाकी 838 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।