Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 6,10,220 नए मामले, एक दिन में 11,115 मरीज़ों की मौत

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,10,220 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 11,115 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5 करोड़ 56 लाख 24 हज़ार 562 हो गयी है।
cov

 दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज बुधवार, 18 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,10,220 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 11,115 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4,34,612 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 56 लाख 24 हज़ार 562 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 13 लाख 38 हज़ार 106 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 57 लाख 84 हज़ार 56 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 85 लाख 2 हज़ार 400 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,10,220 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,61,934 मामले, फ्रांस से 45,890 मामले, भारत से 39,366 मामले, ब्राजील से 35,294 मामले, इटली से 32,191 मामले, जर्मनी से 26,231 मामले, रूस से 22,201 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 20,060 मामले, पोलैंड से 19,152 मामले, स्वीडन से 15,084 मामले, ईरान से 13,352 मामले, स्पेन से 13,159 मामले, यूक्रेन से 12,177 मामले, अर्जेंटीना से 10,621 मामले, रोमानिया से 8,262 मामले, जॉर्डन से 6,454 मामले, ऑस्ट्रिया से 5,984 मामले, कोलम्बिया से 5,911 मामले, मोरक्को से 5,415 मामले, हंगरी से 5,203 मामले, सर्बिया से 4,994 मामले, बुल्गारिया से 4,828 मामले, स्विट्जरलैंड से 4,560 मामले, पुर्तगाल से 4,452 मामले, कनाडा से 4,428 मामले, नीदरलैंड से 4,368 मामले, चेकिया से 4,246 मामले,  तुर्की से 3,819 मामले, इंडोनेशिया से 3,807 मामले, जॉर्जिया से 3,117 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 63,660 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11,115 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,707 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 1,224 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 731 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 685 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 599 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 490 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 482 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 235 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में भी 435 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 379 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 357 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 305 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 223 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 186 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 166 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 165 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 158 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 142 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 131 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 128 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 118 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 103 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 97 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 91 मरीज़ों की मौत हुई, नीदरलैंड में 86 मरीज़ों की मौत हुई, मोरोक्को में 82 मरीज़ों की मौत हुई और पुर्तगाल में 81 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,329 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest