कोरोना अपडेट: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या साढ़े पांच करोड़ के पार पहुंची
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 17 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,35,993 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 8,084 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,88,730 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 50 लाख 21 हज़ार 938 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 13 लाख 27 हज़ार 228 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 53 लाख 49 हज़ार 444 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 83 लाख 45 हज़ार 266 हो गयी है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,35,993 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,66,045 मामले, स्पेन से 38,273 मामले, भारत से 29,163 मामले, इटली से 27,352 मामले, रूस से 22,562 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 21,415 मामले, पोलैंड से 20,816 मामले, जर्मनी से 14,580 मामले, ब्राजील से 13,371 मामले, ईरान से 13,053 मामले, स्विट्जरलैंड से 12,839 मामले, यूक्रेन से 10,048 मामले, फ्रांस से 9,821 मामले, पुर्तगाल से 8,371 मामले, अर्जेंटीना से 7,893 मामले, हंगरी से 6,495 मामले, कोलम्बिया से 6,471 मामले, कनाडा से 6,027 मामले, जॉर्डन से 5,861 मामले, चेकिया से 5,407 मामले, रोमानिया से 4,931 मामले, नीदरलैंड से 4,876 मामले, ऑस्ट्रिया से 4,657 मामले, इंडोनेशिया से 3,535 मामले, बुल्गारिया से 3,519 मामले, तुर्की से 3,316 मामले, जॉर्जिया से 3,157 मामले, मोरक्को से 3,012 मामले, मैक्सिको से 2,874 मामले, सर्बिया से 2,813 मामले, इराक से 2,390 मामले, ग्रीस से 2,198 मामले, बांग्लादेश से 2,139 मामले, पेरू से 2,112 मामले और पाकिस्तान से 2,050 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 43,300 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,084 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 995 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 509 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 504 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 486 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 484 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 449 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 319 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 299 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 291 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 260 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 216 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 214 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 208 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 195 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 192 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 167 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 152 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 149 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 143 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 98 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 94 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 93 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 91 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 85 मरीज़ों की मौत हुई, बोस्निया और हर्जेगोविना में 84 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 74 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 73 मरीज़ों की मौत हुई, जॉर्डन और मोरोक्को में 71-71 मरीज़ों की मौत हुई, ग्रीस में 59 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 58 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 54 मरीज़ों की मौत हुई और ट्यूनीशिया में 51 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 812 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।