Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में आए 7,34,404 नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,34,404 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,529 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 42 लाख 10 हज़ार 350 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 17 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 7,34,404 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,529 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,61,645 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 7 करोड़ 42 लाख 10 हज़ार 350 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 16 लाख 48 हज़ार 956 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 19 लाख 77 हज़ार 327 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 84 हज़ार 67 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 7,34,404 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,47,403 मामले, ब्राजील से 70,574 मामले, जर्मनी से 32,744 मामले, तुर्की से 29,718 मामले, रूस से 26,074 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 25,300 मामले, भारत से 24,010 मामले, फ्रांस से 17,720 मामले, इटली से 17,568 मामले, पोलैंड से 12,455 मामले, कोलम्बिया से 11,953 मामले, नीदरलैंड से 11,271 मामले, स्पेन से 11,078 मामले, यूक्रेन से 11,057 मामले, मैक्सिको से 10,297 मामले, साउथ अफ्रीका से 10,008 मामले, चेकिया से 7,897 मामले, ईरान से 7,603 मामले, स्वीडन से 7,556 मामले, अर्जेंटीना से 6,843 मामले, इंडोनेशिया से 6,725 मामले, कनाडा से 6,512 मामले, रोमानिया से 5,991 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 5,625 मामले, सर्बिया से 5,353 मामले, पुर्तगाल से 4,720 मामले, इसराइल से 4,412 मामले, अज़रबैजान से 4,077 मामले, डेनमार्क से 3,694 मामले, बेल्जियम से 3,636 मामले और स्लोवाकिया से 3,565 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 80,965 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13,529 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,656 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 936 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 729 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 680 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 670 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 612 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 605 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 584 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 355 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 290 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 276 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 240 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 213 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 204 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 195 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 191 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 166 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 164 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 161 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 144 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 139 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 137 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 135 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 130 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 116 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 113 मरीज़ों की मौत हुई और बेल्जियम में 100 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,588 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest