कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 6,66,955 नए मामले
दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 12 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में अब तक के रिकॉर्ड 6,66,955 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,129 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3,82,297 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या 5 करोड़ 21 लाख 27 हज़ार 695 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 12 लाख 84 हज़ार 457 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 3 करोड़ 39 लाख 26 हज़ार 351 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 69 लाख 16 हज़ार 887 हो गयी है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,66,955 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 1,44,133 मामले, फ्रांस से 57,609 मामले, ब्राजील से 48,655 मामले, भारत से 47,509 मामले, स्पेन से 36,491 मामले, इटली से 32,961 मामले, पोलैंड से 25,221 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 23,000 मामले, जर्मनी से 22,401 मामले, रूस से 19,583 मामले, ईरान से 11,780 मामले, अर्जेंटीना से 10,880 मामले, यूक्रेन से 10,879 मामले, कोलम्बिया से 9,970 मामले, रोमानिया से 9,799 मामले, चेकिया से 8,925 मामले, स्विट्जरलैंड से 8,270 मामले, बेल्जियम से 7,916 मामले, मैक्सिको से 7,646 मामले, ऑस्ट्रिया से 7,514 मामले, नीदरलैंड से 5,469 मामले, मोरोक्को से 5,461 मामले, जॉर्डन से 5,419 मामले, पुर्तगाल से 4,935 मामले, स्वीडन से 4,467 मामले, कनाडा से 3,983 मामले, बुल्गारिया और हंगरी से 3,945-3,945 मामले, इंडोनेशिया से 3,770 मामले, सर्बिया से 3,536 मामले, इराक से 3,198 मामले, जॉर्जिया से 2,911 मामले, ग्रीस से 2,751 मामले तुर्की से 2,693 मामले और क्रोएशिया से 2,597 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 56,337 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,129 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,893 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 1,537 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 760 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 623 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 596 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 588 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 566 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 550 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 462 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 430 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 427 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 348 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 247 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 213 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 203 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 197 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 196 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 184 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 101 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्जरलैंड में 100 मरीज़ों की मौत हुई, ट्यूनीशिया में 94 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 86 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 82 मरीज़ों की मौत हुई, जॉर्डन और मोरोक्को में 81-81 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेसिया और नीदरलैंड में 75-75 मरीज़ों की मौत हुई, बोस्निया और हर्जेगोविना में 72 मरीज़ों की मौत हुई, इक्वाडोर में 71 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 65 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 60 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 55 मरीज़ों की मौत हुई और इराक में 50 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 961 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।