Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में अब तक के रिकॉर्ड 6 लाख 97 हज़ार नए केस

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के रिकॉर्ड 6,97,958 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,482 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 31 लाख 39 हज़ार 338 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार, 11 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में अब तक के रिकॉर्ड 6,97,958 नए मामले सामने आए हैं।  इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 12,482 मरीज़ों की मौत हुई है। हालांकि इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 4,89,231 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 95 लाख 92 हज़ार 554 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 15 लाख 81 हज़ार 856 मरीज़ों की मौत हो चुकी है | दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 48 लाख 71 हज़ार 360 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 31 लाख 39 हज़ार 338 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,97,958 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,24,452 मामले, ब्राजील से 53,342 मामले, जर्मनी से 32,734 मामले, तुर्की से 30,424 मामले, भारत से 29,373 मामले, रूस से 27,562 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 21,066 मामले, इटली से 16,998 मामले, पोलैंड से 13,750 मामले, यूक्रेन से 13,736 मामले, फ्रांस से 13,730 मामले, मैक्सिको से 11,897 मामले, ईरान से 10,403 मामले, नीदरलैंड से 8,830 मामले, साउथ अफ्रीका से 8,166 मामले, स्पेन से 7,955 मामले, स्वीडन से 7,935 मामले, कोलम्बिया से 7,778 मामले, सर्बिया से 7,393 मामले, रोमानिया से 7,067 मामले, अर्जेंटीना से 6,994 मामले, कनाडा से 6,686 मामले, चेकिया से 6,406 मामले, इंडोनेशिया से 6,033 मामले, हंगरी से 5,415 मामले और स्विट्ज़रलैंड से 5,041 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 1,06,787 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,482 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 2,768 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 887 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 770 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 671 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 604 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 549 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 516 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 470 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 414 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 325 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 292 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 284 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 279 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 220 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 209 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 176 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 173 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 171 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 165 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 127 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 122 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 121 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 114 मरीज़ों की मौत हुई और ऑस्ट्रिया में 107 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,949 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest