Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में फिर से 10 हज़ार के क़रीब नये मामले, 279 लोगों की मौत

देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,985 नये मामले सामने आये हैं। देश भर में अब मामलों की कुल संख्या 2 लाख 76 हज़ार के पार पहुंच गयी है जिनमें 90 हज़ार से ज़्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में ही हैं।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 9 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 10 जून सुबह 8 बजे तक, 9,985 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से पीड़ित 279 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 5,991 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,76,583 हो गयी है, जिसमें से 1,35,206 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 7,745 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,33,632 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 50,61,332 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,45,216 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

बीते दिन कोरोना संक्रमण के 9,985 नए मामले सामने आये, जिनमें - महाराष्ट्र से 2,259 मामले, तमिलनाडु से 1,685 मामले, दिल्ली से 1,366 मामले, राजस्थान से 482 मामले, गुजरात से 469 मामले, उत्तर प्रदेश से 388 मामले, पश्चिम बंगाल से 372 मामले, हरियाणा से 355 मामले, तेलंगाना से 270 मामले, बिहार से 257 मामले, आंध्र प्रदेश से 219 मामले, मध्य प्रदेश से 211 मामले, कर्नाटक से 161 मामले, असम से भी 161 मामले, झारखंड से 155 मामले, ओडिशा से 146 मामले और उत्तराखंड से 126 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही केरल से 91 मामले, छत्तीसगढ़ से 80 मामले, जम्मू और कश्मीर से 61 मामले, पंजाब से 56 मामले, मिज़ोरम से 46 मामले, मणिपुर से 32 मामले, गोवा से 29 मामले, त्रिपुरा से 26 मामले, हिमाचल प्रदेश से 24 मामले, मेघालय से 7 मामले, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश से 6-6 मामले, लद्दाख से 5 मामले और 4 नये मामले नागालैंड से सामने आया हैं।

बीते दिन देश के 3 केन्द्र शासित प्रदेश ही ऐसे रहे जिनमें कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिनमें- पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दादरा और नगर हवेली शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 279 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, जिनमें- महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 120 मरीज़ों की मौत हुई, गुजरात में 33 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 31 मरीज़ों की मौत हुई और तमिलनाडु में 21 मरीज़ों की मौत हुई है।

साथ ही उत्तर प्रदेश में 18 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 11 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल 10 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 9 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा और मध्य प्रदेश में 6-6 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 3 मरीज़ों की मौत हुई, दो-दो मरीज़ों की मौत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और पंजाब में हुई और एक-एक मरीज़ों की मौत बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में हुई है।

राज्यों की अन्य ख़बरें

चंडीगढ़ प्रशासक ने नागरिकों से बापूधाम के लोगों की निंदा करने से बचने की अपील की और समाज के साथ जोड़ने के लिए उन्हें पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रम विभाग को इस मामले को निजी नियोक्ताओं के सामने उठाने के निर्देश दिए हैं, जिससे उनके बकाये वेतन का भुगतान किया जा सके और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।

पंजाब में कोविड-19 के बीच मज़दूरों की कमी की समस्या से पार पाने के लिए बड़े स्तर पर पंजाब के किसान इस साल धान की पारंपरिक रोपाई के बजाय चावल की प्रत्यक्ष बुवाई (डीएसआर) अपनाने की ओर रुख कर रहे हैं और धान के अंतर्गत आने वाले कुल रकबे में से लगभग 25 प्रतिशत क्षेत्र इस नवीन तकनीक के अंतर्गत आने का अनुमान है, जिससे श्रम और जल दोनों के लिहाज से खेती की लागत में कमी लाने में सहायता मिलेगी। डीएसआर की तकनीक को प्रोत्साहन देने और किसानों को व्यापक स्तर पर इसे अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य कृषि और किसान कल्याण विभाग ने किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी पर 4,000 डीएसआर मशीनें और 800 धान रोपाई मशीनें खरीदे जाने को स्वीकृति दी है।

हरियाणा के खेल और युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 के दौरान राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ खेल स्टेडियम खोले जाने के लिए अनुमति दे दी है, इस दौरान व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर ही ध्यान दिया जाएगा और सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों और कोच एक बार फिर से अपने खेलों में जुट गए हैं और पूर्व में हुए नुकसान की भरपाई की दिशा में आगे सभी प्रयास किए जाएंगे।

केरल में ढाई महीने तक चले लॉकडाउन के बाद केरल में मॉल, रेस्टोरेंट और पूजा के स्थलों को खोल दिया गया। गुरुवायुर के भगवान कृष्ण मंदिर सहित विभिन्न मंदिर, कुछ चर्च और मस्जिदों को श्रद्धालुओं को लिए खोल दिया गया। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्य में मंदिरों को फिर से खोलने को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को निशाने पर लिया। उन्होंने मांग की सरकार को देवस्वम बोर्ड के अंतर्गत मंदिरों को फिर से खोलने के फैसले को वापस लिया जाना चाहिए। हालांकि, देवस्वम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि मंदिरों को धार्मिक गुरुओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ही खोला गया है और पूजा केन्द्रों में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ ही सभी सुरक्षा उपायों का भी सख्ती से पालन किया गया है।

तमिलनाडु में मदुरई के सरकारी राजाजी अस्पताल में उपचार के लिए प्लाज्मा का ट्रायल शुरू हो गया। साथ ही राज्य सरकार ने कोविड महामारी के मद्देनजर तमिलनाडु में कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, विपक्ष ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बिस्तरों की कमी से संबंधित अफवाहों पर विराम लगा दिया और कहा कि राज्य में सुधार की दर 56 प्रतिशत के स्तर पर बनी हुई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अनलॉक-1 को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने के तहत कर्नाटक से अंतर राज्यीय यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी किए हैं। कर्नाटक में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों के लिए सेवा सिंधु पोर्टल पर अपने पंजीकरण और आने वाले यात्रियों के लिए सभी प्रवेश बिंदुओं पर स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, कोविड महामारी के दौरान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समयसीमा के भीतर राज्य के लोगों को सरकारी योजनाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने स्पंदना कार्यक्रम की समीक्षा की। टॉलीवुड का एक प्रतिनिधिमंडल फिल्मों की जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करने के बारे में मुख्यमंत्री वाई एस जगन से विचार-विमर्श के लिए विजयवाड़ा पहुंचा।

तेलंगाना राज्य सरकार ने मृत लोगों के कोरोना वायरस परीक्षण कराने के तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाने का फैसला किया है। कुछ दिन पहले ही उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सभी मृतकों का परीक्षण कराने के निर्देश दिए थे।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest