Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,68,873 नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,68,873 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 12,540 मरीज़ों की मौत हुई है। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 88 लाख 94 हज़ार 596 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 10 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,68,873 नए मामले सामने आए हैं और 12,540 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 4,25,955 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 88 लाख 94 हज़ार 596 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 15 लाख 69 हज़ार 374 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 43 लाख 82 हज़ार 129 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 29 लाख 43 हज़ार 93 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,68,873 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,21,267 मामले, ब्राजील से 53,453 मामले, तुर्की से 31,712 मामले, भारत से 31,521 मामले, रूस से 25,838 मामले, जर्मनी से 25,089 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 16,634 मामले, फ्रांस से 14,717 मामले, यूक्रेन से 12,937 मामले, इटली से 12,755 मामले, पोलैंड से 12,166 मामले, मैक्सिको से 11,974 मामले, ईरान से 10,223 मामले, स्पेन से 9,773 मामले, सर्बिया से 7,804 मामले, कोलम्बिया से 7,523 मामले, रोमानिया से 7,365 मामले, स्वीडन से 7,061 मामले, साउथ अफ्रीका से 6,709 मामले, नीदरलैंड से 6,646 मामले, कनाडा से 6,399 मामले, इंडोनेशिया से 6,058 मामले, चेकिया से 5,857 मामले, अर्जेंटीना से 5,303 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 5,086 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 1,07,003 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,540 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,124 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 836 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 781 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 568 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 546 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 533 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 499 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 458 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 412 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 373 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 299 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 295 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 289 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 217 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 213 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 171 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 161 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 160 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 150 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 142 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया और पेरू में 127-127 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 122 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 117 मरीज़ों की मौत हुई और चेकिया में 100 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,720 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest