कोरोना अपडेट: दिन भर में 391 नये मामले, 16 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक आज, सोमवार को दिन भर में 391 नये मामले सामने आये हैं और 16 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के 295 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है और 80 सक्रिय मामले और जुड़ गये हैं।
अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो 1540 मामले 19 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज शाम 5 बजे तक आये हैं, 40 लोगों की मौत हुई है और 540 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है।
भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 17,656 पहुंच गयी है जिनमें से कुल 2,842 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, मरने वाले लोगों की संख्या 559 हो गयी है और देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 14,255 हो गये है।
राज्य वार कोरोना के मामले
आज दिन भर में 7 राज्यों से नये मामले आये हैं। जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और बिहार शामिल हैं। गुजरात से 108 मामले सामने आये और 4 लोगों की मौत भी हुई है, उत्तर प्रदेश से 92 मामले आये, मध्य प्रदेश से 78 मामले और 4 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश से 78 मामले और 5 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना से 29 मामले और 3 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक से 5 मामले और बिहार से 3 मामले सामने आये।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।