Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटों में अब तक के सबसे ज़्यादा 2,293 नये मामले, 71 लोगों की मौत

देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक नये मामले सामने आये हैं। देश में अब कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 37 हज़ार से अधिक पहुंच गयी है जिसमें से 10 हज़ार के क़रीब मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। इस तरह 26 हज़ार से अधिक सक्रिय मामले अभी भी मौजूद है | 
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक कल, 1 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज, 2 मई सुबह 8 बजे तक सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के 2,293 नये मामले सामने आये और 71 लोगों की मौत हुई है। साथ ही बीते दिन में कोरोना संक्रमण से पीड़ित 1,062 मरीज़ों को ठीक जा चुका है।

देश में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 37,336 हो गयी है, जिसमें से अभी तक 26.65 फ़ीसदी यानी 9,951 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है और कोरोना के संक्रमण से कुल 1,218 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। देश में अब कुल सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 26,167 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज, 2 मई सुबह 9 बजे जारी आकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 9,76,363 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 73,709 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

morning india_2.JPG

राज्यवार कोरोना के नये मामले

देश में 30 अप्रैल सुबह 8 बजे से लेकर कल 1 मई सुबह 8 बजे तक 1,993 नये मामले सामने आये थे जिनमें से 1,702 मामलों का राज्यवार ब्योरा दिया गया था बाक़ी 291 मामलों को राज्यों द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर रखा गया था।

आज, 2 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 2,293 नये मामले सामने आये हैं जिसके राज्यवार ब्योरे में पहले दिन के 291 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के मामले और आज के 2,114 नये मामलो का ब्योरा दिया गया है बाकी आज के 179 नए मामलो को पुनः राज्यों द्वारा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में रखा गया है।

बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले 7 राज्यों से सामने आये हैं जिनमें महाराष्ट्र से 1,008 मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 11,506 हो गयी है, गुजरात से 326 मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,721 हो गयी है, दिल्ली से 223 मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3,738 हो गयी है, तमिलनाडु से 203 मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,526 हो गयी है, उत्तर प्रदेश से 125 मामले आये और कुल संक्रमित लोंगों की संख्या 2,328 हो गयी है, पंजाब से 123 मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 480 हो गयी है और राजस्थान से 82 नये मामले आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,666 हो गयी हैं बाक़ी 315 मामले 13 राज्यों से सामने आये हैं।

देश के 12 राज्यों से बीते दिन कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें पश्चिम बंगाल, केरल,  हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, मेघालय, पुडुचेरी, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम शामिल हैं।

 राज्यवार कोरोना से मौत

पिछले 24 घंटों में 71 लोगों की मौत हुई है जिसमें से महाराष्ट्र में 26 लोगों की मौत हुई, गुजरात में 22 लोगों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 8 लोगों की मौत हुई, राजस्थान में 4 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 3 लोगों की मौत हुई, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 2-2 लोगों की मौत हुई और एक-एक की मौत तमिल नाडु, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक में हुई है।

भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई हैं। लेकिन इन सभी छूटों को तीन जोन- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के आधार पर बांटा गया है। लेकिन कुछ चीजों पर सभी जोन में सामान रूप से प्रतिबंध रहेगा, चाहे आपका इलाक़ा या जिला किसी भी जोन में क्यों न हो | जिसमें - हवाई, मेट्रो और रेल सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग ट्रेनिंग सेंटर, होटल-बार और रेस्त्रां, मॉल, सिनेमा हॉल, मंदिर-मस्जिद और चर्च सहित सभी पूजा स्थल, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियाँ और खेल कूद सहित सभी प्रतिबंधित रहेंगे।

शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बिना ज़रूरी काम के बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी।

10 साल से छोटे बच्चों, 65 साल से ज्यादा बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के बाहर जाने पर रोक रहेगी।

India Corona Update as on 2 May 8 AM_0001.jpg

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest