Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में दिन भर में 440 नये मामले और 5 लोगों की मौत

आज, शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 440 नये मामले सामने आये हैं। आज दिन भर में सबसे अधिक मामले दो राज्यों से आये है जिनमे पंजाब से 292 मामले और उत्तर प्रदेश से 127 मामले सामने आये है |
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 440 नये मामले सामने आये और 5 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आज दिन भर में कोरोना से पीड़ित 67 मरीजों को ठीक किया जा चुका है।

अगर हम बीते 24 घंटे यानी 1 मई शाम 5 बजे से लेकर आज, 2 मई शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 2,411 मामले सामने आये हैं और 71 लोगों की मौत हुई है साथ ही कोरोना से पीड़ित 953 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 37,776 हो गयी है, जिसमे से 10,018 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 1,223 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 26,535 पहुंच गयी है।

new evening.JPG

राज्य वार कोरोना के नये मामले 

आज दिन भर में 440 नये मामले सामने आये है जिनमे से 105 मामलो को राज्यों द्वारा कांटेक्ट ट्रैकिंग के निर्देश दिए गए है साथ ही पंजाब से 292 मामले आये है और एक की मौत भी हुई है, उत्तर प्रदेश से 127 मामले आये और एक की मौत हुई, आंध्र प्रदेश से 62 मामले आये, तेलंगाना से 18 मामले, कर्नाटक से 9 मामले और 3 लोगों की मौत हुई, ओडिशा से 5 मामले आये और एक नया मामला केरल से सामने आया है |

आज गृह मंत्रालय ने 4 मई, 2020 से लेकर दो हफ्तों तक के लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज ज़ोन में व्‍यक्तियों और वाहनों की आवाजाही के बारे में स्‍पष्‍टीकरण दिया है जिसमे बताया गया है कि ऑरेंज ज़ोन में पूरे देश में वर्जित गतिविधियों के अलावा, बसों की इंटर-डिस्ट्रिक्‍ट (अंतर-जिला) और इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट (अंत:जिला) आवाजाही भी वर्जित रहेगी।

साथ ही दो अन्य गतिविधियों की प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी गई है:

टैक्सी और कैब समूह को एक चालक और केवल दो यात्रियों के साथ आवाजाही की अनुमति होगी।

केवल स्‍वीकृत गतिविधियों के लिए व्यक्तियों और वाहनों की अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति दी गई है, चार पहिया वाहनों में चालक के अलावा अधिकतम दो व्‍यक्तियों को मौजूद रहने की अनुमति होगी।

हालांकि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर गतिविधियों की अनुमति देने का विकल्प चुन सकते हैं ।

साथ ही आज रेल मंत्रालय की और से बताया गया है की यात्री रेल सेवाएँ 17 मई, 2020 तक रद्द रहेंगी हालांकि, राज्य सरकारों द्वारा किये गए अनुरोध और गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी।और वर्तमान स्थिति के समान, माल ढुलाई और पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest